कभी सुना है कि किसी हिट गाने को रीक्रिएट करने के लिए कार के हॉर्न (Horn) का इस्तेमाल किया गया हो? भारत में म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध (Anirudh) का पहला म्यूजिक कॉन्सर्ट 21 अक्टूबर को रात 8 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर लाइव स्ट्रीम किया जाना है।
कॉन्सर्ट के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए, ओटीटी प्लेटफॉर्म ने हाल ही में एक इनोवेटिव तरीका अपनाया है। इस कड़ी में मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर के सुपरहिट सॉन्ग 'दीपम दीपम (Deepam Deepam)' को रीक्रिएट करने के लिए कार के हॉर्न का इस्तेमाल किया गया है।
चेन्नई के मरीना मॉल में मौज-मस्ती करने वालों ने हैरानी जतायी। उन्होंने कहा कि वह पहली बार कारों के हॉर्न से रीक्रिएट किए गए गाने को देख रहे हैं।
अनिरुद्ध ने निर्देशक विग्नेश शिवन की 'काथू वकुला रेंदु काधल' के चार्टबस्टर हिट सॉन्ग 'दीपम दीपम' का प्रदर्शन किया।
दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के साथ समाप्त हुए फुट-टैपिंग नंबर के लिए दर्शकों ने तालियां और सीटी बजाई।
भारत में अनिरुद्ध के पहले संगीत कार्यक्रम के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, ओटीटी प्लेटफॉर्म इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
'रॉकस्टार ऑन हॉटस्टार (Rockstar On Hotstar)' कॉन्सर्ट का 21 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सीधा प्रसारण किया जाना है।
आईएएनएस/PT