नकुल ने मुंबई में आयोजित आईआईए समारोह में 'बेस्ट एक्टर ओटीटी कॉमेडी' अवॉर्ड अपने नाम किया। यह अवॉर्ड उनके 'बॉबी बग्गा' के किरदार के लिए था। सीरीज में उनका किरदार अभी तक के किरदारों में सबसे अलग था।
अवॉर्ड (Award) की खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में नकुल अपने हाथ में अवॉर्ड लिए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। नकुल मेहता (Nakul Mehta) ने कैप्शन दिया, "मुंबई में हुए आईआईए अवॉर्ड्स में 'डू यू वाना पार्टनर' के लिए बेस्ट एक्टर ओटीटी कॉमेडी अवॉर्ड से सम्मान प्राप्त किया। यह मेरी फिल्मोग्राफी का एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसे लोग आज भी ढूंढकर देख रहे हैं। कई जगहों पर जैसे एयरपोर्ट, कैफे, वॉशरूम या पैदल कोर्ट में लोग मुझसे मिलते हैं और बताते हैं कि उन्हें यह शो कितना पसंद आया। मैं दिल से सबका आभारी हूं।
वेब सीरीज (Web Series) 'डू यू वाना पार्टनर' को अर्चित कुमार और कॉलिन डिकुन्हा ने निर्देशित किया, जबकि पटकथा नंदिनी गुप्ता, आर्ष वोरा और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है। शोमेन मिश्रा और अर्चित कुमार सीरीज के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। इस सीरीज में नकुल के साथ तमन्ना भाटिया, डायना पेंटी, जावेद जाफरी, श्वेता तिवारी और रणविजय सिंह जैसे सितारे नजर आ रहे हैं।
सीरीज की कहानी दोस्ती, महत्वाकांक्षा और जुगाड़ पर आधारित है, जो दर्शकों को खूब हंसाती और सोचने पर मजबूर करती है। नकुल का किरदार 'बॉबी बग्गा' नाम के व्यक्ति का है, जो दोनों दोस्तों को उनके स्टार्टअप में आगे बढ़ने के लिए मदद करता है और सीरीज को मजेदार मोड़ देता है।
सीरीज दो बेस्ट फ्रेंड्स की कहानी पर आधारित है। इसमें दोनों बीयर बिजनेस शुरू करती हैं और पुरुष प्रधान दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करती हैं।
[AK]