नितेश तिवारी ने मुझे 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा : वरुण धवन।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

नितेश तिवारी ने मुझे 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा : वरुण धवन

अभिनेता(Actor) वरुण धवन ने फिल्म 'बवाल' के ट्रेलर लॉन्च(Trailer launch) पर कहा कि फिल्म निर्माता(Film producer) नितेश तिवारी ने कभी भी उन्‍हें आगामी फिल्म 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अभिनेता वरुण धवन(Actor Varun Dhawan) ने फिल्म 'बवाल' के ट्रेलर लॉन्च(Trailer launch) पर कहा कि फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने कभी भी उन्‍हें आगामी फिल्म 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा।

रविवार को दुबई(Dubai) में ट्रेलर लॉन्च(Trailer launch) के दौरान वरुण ने 'बवाल' की तैयारियों पर कहा कि वह हमेशा निर्देशक से इस बारे में पूछते रहते थे लेकिन उन्होंने कभी उन्हें तैयारी करने के लिए नहीं कहा। 

वरुण ने कहा, ''यह मेरे लिए कभी भी चुनौतीपूर्ण नहीं था। मैं हमेशा नितेश सर से पूछता था कि फिल्म के लिए तैयारी कैसे करनी है, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी कोई तैयारी करने के लिए नहीं कहा। आप मेरा 'बवाल' में जो प्रदर्शन देख रहे हैं, वह सब उन्हीं की देन है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।''

वरुण ने साझा किया कि ''नितेश सर के साथ काम करना हमेशा मेरी बकेट लिस्ट(Bucket list) में था। मुझे अभी भी याद है कि मैं अक्सर नितेश सर से कोविड के समय में मेरे साथ एक फिल्म बनाने के लिए कहता था। आख़िरकार, 7-8 महीनों के बाद, उनके पास मेरे लिए एक कहानी थी। 'बवाल' का 21 जुलाई को प्राइम वीडियो(Prime video) पर वैश्विक प्रीमियर(World premiere) होगा।''(IANS/RR)

डॉ. मुनीश रायज़ादा ने बिजली के बढ़े हुए बिलों के मुद्दे को हल करने में विफल रहने के लिए आप सरकार की आलोचना की

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सभी 70 विधानसभाओं पर चुनाव लड़ेगी

कभी रहे खास मित्र, अब लड़ रहे केजरीवाल के खिलाफ चुनाव। कौन हैं मुनीश रायज़ादा?

नई दिल्ली विधानसभा (AC - 40) से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे डा मुनीश रायज़ादा

भारतीय लिबरल पार्टी (बीएलपी) के अध्यक्ष डॉ. मुनीश रायज़ादा ने शहर में प्रदूषण के मुद्दे को हल करने में विफलता के लिए आप सरकार को ठहराया जिम्मेदार।