नितेश तिवारी ने मुझे 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा : वरुण धवन।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

नितेश तिवारी ने मुझे 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा : वरुण धवन

अभिनेता(Actor) वरुण धवन ने फिल्म 'बवाल' के ट्रेलर लॉन्च(Trailer launch) पर कहा कि फिल्म निर्माता(Film producer) नितेश तिवारी ने कभी भी उन्‍हें आगामी फिल्म 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अभिनेता वरुण धवन(Actor Varun Dhawan) ने फिल्म 'बवाल' के ट्रेलर लॉन्च(Trailer launch) पर कहा कि फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने कभी भी उन्‍हें आगामी फिल्म 'बवाल' के लिए तैयारी करने को नहीं कहा।

रविवार को दुबई(Dubai) में ट्रेलर लॉन्च(Trailer launch) के दौरान वरुण ने 'बवाल' की तैयारियों पर कहा कि वह हमेशा निर्देशक से इस बारे में पूछते रहते थे लेकिन उन्होंने कभी उन्हें तैयारी करने के लिए नहीं कहा। 

वरुण ने कहा, ''यह मेरे लिए कभी भी चुनौतीपूर्ण नहीं था। मैं हमेशा नितेश सर से पूछता था कि फिल्म के लिए तैयारी कैसे करनी है, लेकिन उन्होंने मुझसे कभी कोई तैयारी करने के लिए नहीं कहा। आप मेरा 'बवाल' में जो प्रदर्शन देख रहे हैं, वह सब उन्हीं की देन है। मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं।''

वरुण ने साझा किया कि ''नितेश सर के साथ काम करना हमेशा मेरी बकेट लिस्ट(Bucket list) में था। मुझे अभी भी याद है कि मैं अक्सर नितेश सर से कोविड के समय में मेरे साथ एक फिल्म बनाने के लिए कहता था। आख़िरकार, 7-8 महीनों के बाद, उनके पास मेरे लिए एक कहानी थी। 'बवाल' का 21 जुलाई को प्राइम वीडियो(Prime video) पर वैश्विक प्रीमियर(World premiere) होगा।''(IANS/RR)

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!

धोखा, दर्द और हिम्मत : जीबी रोड (GB Road) से बचाई गई एक अफगान छात्रा की कहानी