Nora Fatehi Birthday: " दिलबर गर्ल" के नाम से जानी जाती नोरा को एक शो ने स्टार बना दिया(Wikimedia Commons)

 

" दिलबर गर्ल"

मनोरंजन

Nora Fatehi Birthday: " दिलबर गर्ल" के नाम से जानी जाती नोरा को एक शो ने स्टार बना दिया

बॉलीवुड की "डांसिंग क्वीन" और "दिलबर गर्ल" कही जाने वाली नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को टोरंटो, कनाडा में हुआ था। बचपन से ही डांस का शौक रखने वाली नोरा एक बेहतरीन बेली डांसर हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Vishakha Singh

न्यूज़ग्राम हिंदी: बॉलीवुड की "डांसिंग क्वीन" और "दिलबर गर्ल" कही जाने वाली नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को टोरंटो, कनाडा में हुआ था। बचपन से ही डांस का शौक रखने वाली नोरा एक बेहतरीन बेली डांसर हैं।

उनका जन्म भले ही कनाडा में हुआ हो लेकिन भारत हमेशा उनके दिल में बसता था। यही कारण है कि वे डांस के अपने इस सपने को पूरा करने के लिए भारत आ गईं। जब वह मुंबई आईं तो उनके पास केवल 5 हज़ार रुपए थे। नोरा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि यहां उन्होंने अपना पेट पालने के लिए कॉफी हाउस तक में काम किया। इसके साथ ही उन्हें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

नोरा बताती हैं कि एक बार वह ऑडिशन देने के लिए गई थीं जहां कास्टिंग डायरेक्टर ने उनके चेहरे और शरीर का बहुत मज़ाक उड़ाया। साल 2014 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की फिल्म "रोर" के साथ हालांकि उन्हें प्रसिद्धि नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया।

Nora Fatehi Birthday: " दिलबर गर्ल" के नाम से जानी जाती नोरा को एक शो ने स्टार बना दिया(Wikimedia Commons)

"झलक दिखला जा" में भाग लेने के बाद उनके करियर में बड़ा मोड़ आया। इस शो में वह जीत तो नहीं सकीं हालांकि उनके डांस मूव्स पूरे देश भर में पसंद किए जाने लगें। यह वही शो था जिसने इन्हें स्टार बना दिया। "दिलबर" गाने के बाद नोरा पूरी तरह से इंडस्ट्री पर छा गईं। इसके बाद लगातार कमरिया, ओ साकी साकी, और एक तो कम जिंदगानी समेत कई बड़े हिट्स नोरा ने दिए।

दिलबर गर्ल नोरा आज पूरे देश में पसंदीदा डांसिंग स्टार बन चुकी हैं। इस साल वह अपना 31वां जन्मदिन मनाएंगी।

VS

जीएसटी सुधारों से केंद्र को जीडीपी का केवल 0.05 प्रतिशत नुकसान हो सकता है : बर्नस्टीन

शिक्षक दिवस: आमिर खान से अमिताभ तक, बॉलीवुड स्टार्स जो टीचर के रोल में छाए

सिविल एविएशन में ट्रेनिंग, अनुसंधान और विकास के लिए भारत-सिंगापुर में समझौता

'मिस गोल्फ़' का जाल: थाईलैंड में गुप्त कैमरे से भिक्षुओं की ब्लैकमेलिंग का सनसनीख़ेज़ खुलासा

ऋषि कपूर की 73वीं जयंती पर नीतू कपूर ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि