फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल(Paresh Rawal) की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

परेश रावल को 'ड्रीम गर्ल 2' में कम स्क्रीन टाइम मिलने का है मलाल

फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में परेश रावल की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को एंटरटेन कर रही है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Arshit Kapoor

परेश रावल(Paresh Rawal) ड्रीम गर्ल 2  फिल्म में अपने अभिनय से लोगों को हंसा रहे हैं और उन्हें प्रभावित कर रहे हैं। उन्हें खुशी है कि लोग फिल्म का आनंद ले रहे हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि उन्हें स्क्रीन पर आने के लिए अधिक समय मिले।

परेश रावल(Paresh Rawal) ने कहा कि फिल्मों के लिए मजेदार कहानियां ढूंढना मुश्किल है और ड्रीम गर्ल 2 उन फिल्मों में से एक है। परेश चाहते थे कि उन्हें स्क्रीन पर अधिक समय मिले, लेकिन उनका किरदार आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) जितना महत्वपूर्ण नहीं है।

क्या बोले परेश रावल ?

ड्रीम गर्ल 2(Dream Girl 2) फिल्म में काम कर रहे परेश रावल ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका रोल आयुष्मान के जितना अहम नहीं है, लेकिन फिर भी ये अच्छा रोल है. ड्रीम गर्ल 2 जैसी अच्छी फिल्म में, एक अच्छे निर्देशक और अभिनेता के साथ, अधिक स्क्रीन टाइम देना अच्छा होगा।

खुद को बताया लालची एक्टर

उन्होंने यह भी कहा, “मुद्दा यह है कि, जब कॉमेडी की बात आती है, तो आपको अक्सर अच्छी स्क्रिप्ट(Script) नहीं मिलती है। यह बहुत मुश्किल है। इसलिए इस मामले में आप एक अच्छी कॉमेडी में एक बड़ी भूमिका निभाना चाहते हैं। वह बड़ी भूमिकाएं पाने की गुंजाइश मे है ।

फिल्म की तगड़ी स्टार कास्ट

ड्रीम गर्ल 2 राज शांडिल्य द्वारा बनाई गई फिल्म है। इसे एकता  कपूर और शोभा कपूर ने मिलकर बनाया है। फिल्म में मुख्य कलाकार आयुष्मान खुराना(Ayushmann Khurrana) और अनन्या पांडे(Ananya Pandey) हैं। इसमें राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर जैसे अन्य कलाकार भी हैं। (AK)

डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भारत की तीन सिरप को बताया खतरनाक, बच्चों की मौत के बाद मचा हड़कंप

अक्षरा सिंह पर चढ़ा राजस्थान का सतरंगी रंग, फैंस ने खुलकर लुटाया प्यार

बॉक्स ऑफिस पर ऋषभ शेट्टी का जलवा बरकरार, 'छावा' को टक्कर देने की ओर 'कांतारा चैप्टर 1'

खसखस से शारीरिक और मानसिक थकान हो जाती है छूमंतर, इस तरह करें इस्तेमाल

केला ही नहीं, ये चीजें भी हैं पोटैशियम के पावरहाउस, डाइट में जरूर करें शामिल