प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बेटी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए

(ians)

 

श्री सिद्धिविनायक

मनोरंजन

प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बेटी के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने अपनी बेटी मालती मैरी जोनस (Malti Marie Jonas) के साथ मुंबई (Mumbai) के सिद्दीविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) के दर्शन किए।

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर कुछ तस्वीरें शेयर की। तस्वीरों में प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है: मालती मैरी की भारत की पहली ट्रिप श्री सिद्धिविनायक के आशीर्वाद के साथ पूरी होनी थी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल क्रिकेट टीम की मालिक प्रीति जिंटा (Priety Zenta) ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा: जय गणपति बप्पा, 'भीड़' अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने भी कमेंट सेक्शन में लाल वाला इमोजी भेजा।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल सीरीज 'सिटाडेल (Citael)' में एक जासूस की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी, जिसमें 'जीओटी' स्टार रिचर्ड मैडेन भी प्रमुख भूमिका में हैं।

--आईएएनएस/PT

बंगाली जासूस 'एकेन बाबू' का होगा हिंदी टीवी डेब्यू, अनिर्बन चक्रवर्ती ने जताया उत्साह

21 नवंबर का इतिहास: हेलेन के जन्मदिन से लेकर विश्व दूरदर्शन दिवस तक जानें क्या है ख़ास!

जमीन पर बैठकर खाना खाने के लिए मजबूर हुई थीं शबाना आज़मी !

ड्रग्स मामले में ओरी ने जांच में शामिल होने के लिए मुंबई पुलिस से मांगा समय

बीमारियों को दावत है बार-बार गर्म किया भोजन, यहां समझें