राघव चड्डा और परिणीति चोपरा अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई कर सकते हैं(IANS)

 
मनोरंजन

राघव चड्डा और परिणीति चोपरा अप्रैल के पहले हफ्ते में सगाई कर सकते हैं

राघव और परिणीति अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में सगाई कर सकते हैं, जिसमें केवल उनके खास मेहमान ही शामिल होंगे

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा(Raghav Chadha) और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) को जब से एक साथ देखा गया है, तभी से उनकी शादी की अफवाहें जोरों पर हैं। हालांकि, कई मीडिया रिपोटरें के अनुसार, एक सूत्र के मुताबकि दावा किया गया है कि राघव और परिणीति अप्रैल के पहले सप्ताह में दिल्ली में सगाई कर सकते हैं, जिसमें केवल उनके खास मेहमान ही शामिल होंगे।



रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति पहले ही नई दिल्ली पहुंच चुकी हैं। सूत्र ने यह भी साझा किया कि समारोह में प्रियंका चोपड़ा जोनास, निक जोनास और मीरा चोपड़ा और दोनों के करीबी दोस्तों सहित परिवार के सदस्य शामिल होंगे।

राघव और परिणीति के बीच डेटिंग की अफवाहें पिछले महीने तब शुरू हुईं जब दोनों को लंदन और फिर मुंबई में एक साथ देखा गया। दोनों को अक्सर मुंबई और नई दिल्ली एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया है।

--आईएएनएस/VS

चंपारण की फर्जी दुल्हन का भंडा फोड़, पुलिस वालों ने लिया बारातियों का रूप!

26 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

कौन है बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिससे सलमान खान डरते थे !

पीएम मोदी के ‘पहिले-पहिल’ गीत की सराहना करने पर खुश हुई नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया

हिमाचल प्रदेश: बदलते मौसम में बढ़ी बच्चों में सर्दी-जुखाम की दिक्कतें, डॉ. कुलविंदर संधू ने बताए आयुर्वेदिक नुस्खे