एक्टर(Actor) सुविंदर विक्की, जो अब 'कोहरा' में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे, ने शेयर किया है कि कुछ ऐसे चुनौतीपूर्ण सीन(Scene) थे, जिनके लिए उन्हें नेचुरल(Natural) दिखने के लिए अपने इनोशन्स(Innocence) को प्रदर्शित करने की जरूरत थी।
सुविंदर पुलिसकर्मी बलबीर की भूमिका में हैं, जो एक हत्या के रहस्य को सुलझाने में जुटा हुआ है। वहीं उसका निजी जीवन भी मुश्किलों से भरा हुआ है।
अपने किरदार को निभाने के लिए सुविंदर ने न केवल एक पुलिसकर्मी के तौर-तरीकों और शारीरिक भाषा में महारत हासिल की, बल्कि उनके जीवन को समझते हुए उनकी भावनाओं में भी ढलने की भी कोशिश की।
बलबीर का किरदार निभाने के दौरान उन्हें जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, उसके बारे में बात करते हुए सुविंदर ने कहा, "पहली बार मैंने हरलीन सेठी पर हाथ उठाया। इस सीन की शूटिंग(Shooting) से पहले मैंने उनसे माफी मांगी थी।"
सुविंदर का किरदार लोगों को अपनी और आर्कषित करेगा, क्योंकि यह पिता-बेटी के रिश्ते के उतार-चढ़ाव, प्यार के सामने आने वाले मुश्किलों से लड़ता दिखाई देगा। साथ ही, इनकी भूमिका विपरीत परिस्थितियों में लिए गए फैसलों के परिणामों को दर्शाती है।
प्रामाणिकता को ध्यान में रखते हुए, सुविंदर ने एक कदम आगे बढ़कर अपने इमोशन्स के इस्तेमाल से नेचुलर परफॉर्मेंस दी, जो स्क्रीन पर शानदार रही।
उन्होंने आगे कहा, "दूसरा मेरी पत्नी का फ्लैशबैक सीन(Flashback Scene) था। हमें उस मोमेंट में थोड़ा अस्थिर होना था। हम वास्तव में अपने किरदारों में डूबे थे। हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि अगर कोई अनजाने में चोट लगी हो तो हम एक-दूसरे से माफी मांगेंगे। सीन की मांग के अनुसार हम अपनी भूमिका में पूरी तरीके से खो गए थे।"
पंजाब(Punjab) की पृष्ठभूमि पर आधारित 'कोहरा' में एक एनआरआई की उसकी शादी से ठीक पहले हत्या कर दी जाती है। सीरीज में इस हत्या की जांच सुविंदर विक्की कर रहे है।
'कोहरा' में बरुण सोबती, राचेल शैली, वरुण बडोला सहित अन्य कलाकार हैं और यह 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।(IANS/RR)