राम चरण और उपासना ने मनाई शादी की 11वीं सालगिरह (IANS) 
मनोरंजन

राम चरण और उपासना ने मनाई शादी की 11वीं सालगिरह, चिरंजीवी ने दिया खास आशीर्वाद

मारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए। राम चरण और उपासना माता-पिता बनने वाले हैं और वह जल्दी ही अपने बच्चे का वेलकम करेंगे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ऑस्कर (Oscar) विजेता फिल्म 'आरआरआर (RRR)' में अपने काम से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने बुधवार को अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) के साथ शादी की 11वीं सालगिरह सेलिब्रेट किया। दोनों 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे थे। समारोह में फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए। राम चरण और उपासना माता-पिता बनने वाले हैं और वह जल्दी ही अपने बच्चे का वेलकम करेंगे।

राम के पिता और तेलुगू मेगास्टार चिरंजीवी कोनिडेला (Chirajeevi Konidela) ने बेटे-बहू की शादी की 11वीं सालगिरह के मौके पर ट्वीट कर शुभकामनाएं दी और उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

मेगास्टार ने ट्वीट किया, हाय चरण और उप्सी। इस खास दिन पर, हम आप दोनों को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देते हैं। आप दोनों ने हमें हद से ज्यादा गौरवान्वित और खुश किया है। आप माता-पिता बनने जा रहे हैं, इसके लिए हम आपको शुभकामनाएं देते हैं। अपने बच्चे के लिए आपका प्यार एक ऐसी स्टोरी हो जिसे दूसरों को प्रमाणित करना अच्छा लगेगा। प्यार और आशीर्वाद, मां और अप्पा।

--आईएएनएस/PT

2 सितंबर इतिहास के पन्नों में क्यों है खास?

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को बड़ा झटका, ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की समय सीमा बढ़ाने से इनकार

दिल्ली-एनसीआर : बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट, कई जगह जाम की स्थिति

प्रधानमंत्री मोदी 2 सितंबर को ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन करेंगे

पुतिन की कार में पीएम मोदी, चीन के सोशल मीडिया और सर्च इंजन पर छाई तस्वीर