ऑस्कर लेकर हैदराबाद पहुंचे राम चरण, फैंस ने किया भव्य स्वागत देखें तस्वीरें

 (आईएएनएस)

 

RRR 

मनोरंजन

ऑस्कर लेकर हैदराबाद पहुंचे राम चरण, फैंस ने किया भव्य स्वागत देखें तस्वीरें

युवा अभिनेता ने अपने पिता चिरंजीवी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में भाग लिया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: साउथ एक्टर राम चरण (Ram charan) का हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचने पर उनके प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया। ऑस्कर (Oscar) की महिमा का आनंद लेते हुए, आरआरआर (RRR) एक्टर शनिवार को दोपहर 1 बजे एक विशेष विमान से बेगमपेट हवाई अड्डे पर उतरे। राम चरण, जो शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे, देर रात उनके फैंस द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

जैसे ही एक्टर एयरपोर्ट से बाहर निकले, उन्हें देख इंतजार कर रहे सैकड़ों फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उन्होंने राम चरण पर फूल बरसाएं, वहीं एक्टर ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। कुछ फैंस बैनर और पोस्टर लिए हुए थे, जिसमें उन्होंने एक्टर को ग्लोबल स्टार बताया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर की विशेषता वाले आरआरआर सॉन्ग 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर पुरस्कार मिला।

राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे। युवा अभिनेता ने अपने पिता चिरंजीवी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave) में भाग लिया। सम्मेलन में राम चरण और चिरंजीवी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की। राम चरण ने बाद में ट्वीट किया कि केंद्रीय मंत्री से मिलना सम्मान की बात है। उन्होंने आरआरआर टीम के प्रयासों की सराहना करने के लिए शाह को धन्यवाद दिया।

अभिनेता रामचरण (IANS)

इससे पहले अमित शाह ने भी ट्वीट किया था कि भारतीय सिनेमा के दो दिग्गजों से मिलकर उन्हें खुशी हुई। शाह ने लिखा, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने भारत की संस्कृति और अर्थव्यवस्था को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित किया है। राम चरण को नाटू-नाटू सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीतने और आरआरआर की अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी है।

आईएएनएस/PT

स्वास्थ्य का आईना होते हैं नाखून, आहार में परिवर्तन कर लाकर बनाए चमकदार

छठी मैया को अर्पित “सूप”में छुपे हैं स्वास्थ्य के कई लाभ!

'थामा' बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह, पीछे रह गई 'एक दीवाने की दीवानियत'

गठिया के दर्द में योगासन से मिल सकती है राहत, जानिए कौन-से आसन करेंगे जोड़ों का दर्द कम

अमिताभ बच्चन ने समय, बदलती आदतों और यादों पर साझा किए अपने विचार, कहा- विलाप को यादों में ही रहने दें