रोहनप्रीत सिंह ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी नेहा कक्कड़ को दिया अनोखा गिफ्ट (IANS)

 

अरिजीत सिंह

मनोरंजन

रोहनप्रीत सिंह ने वेलेंटाइन डे पर पत्नी नेहा कक्कड़ को दिया अनोखा गिफ्ट

यह गाना 13 फरवरी को रिलीज होगा। इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इसे रोहनप्रीत सिंह ने विशेष रूप से पत्नी नेहा के लिए बनाया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: मशहूर सिंगर रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) ने अपने वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को और भी खास बनाने के लिए अपनी पत्नी व सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को एक रोमांटिक गाना 'गम खुशियां (Gum Khushiyan)' गिफ्ट के रुप में दिया। यह गाना 13 फरवरी को रिलीज होगा। इस गाने को अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और नेहा कक्कड़ ने गाया है। इसे रोहनप्रीत सिंह ने विशेष रूप से पत्नी नेहा के लिए बनाया है।

नेहा के लिए गाने पर काम करने के बारे में बात करते हुए रोहनप्रीत ने कहा, चूंकि मैं वैलेंटाइन डे पर नेहा को एक बहुत ही खास और अनोखा गिफ्ट देना चाहता था, इसलिए मैंने इस गाने पर काफी पहले से काम करना शुरू कर दिया था।

यह नेहा के लिए मेरा गिफ्ट था इसलिए यह सही होना ही था, 2022 के क्रिसमस के दौरान मैंने गाने पर काम करना शुरू कर दिया। मैं चाहता था कि वह इस गाने का हिस्सा बने, इसलिए मुझे उनको इस बारे में बताना पड़ा, नेहा की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।

टी-सीरीज (T-series) द्वारा प्रस्तुत इस गाने को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है। वहीं राणा सोतल ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं।

आईएएनएस/PT

‘रोडीज’ का ऑडिशन देने के लिए मां ने जबरदस्ती भेजा था : लक्ष्य लालवानी

घृतकुमारी: जिसमें छिपा है सुंदरता और सेहत का राज, जानें फायदे

'पार्टनर' के सेट पर सलमान खान मुझे देखते ही हंसने लगे थे: रजत बेदी

ईशान खट्टर ने इंडस्ट्री में 8 घंटे की शिफ्ट वाली बहस पर शेयर किए अपने विचार

युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर हमें गर्व है: मिशेल मार्श