अनुभवी एक्ट्रेस सायरा बानो(Saira Banu) ने 1974 की फिल्म 'सगीना' में दिवंगत दिलीप कुमार(Dilip Kumar) के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)
अनुभवी एक्ट्रेस सायरा बानो(Saira Banu) ने 1974 की फिल्म 'सगीना' में दिवंगत दिलीप कुमार(Dilip Kumar) के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट की। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

सायरा बानो ने फिल्म 'सगीना' में दिलीप कुमार संग पसंदीदा सीन्स के फोटोज किए शेयर

न्यूज़ग्राम डेस्क

अनुभवी एक्ट्रेस सायरा बानो(Saira Banu) ने 1974 की फिल्म 'सगीना' में दिवंगत दिलीप कुमार(Dilip Kumar) के साथ पसंदीदा सीन्स की कुछ तस्वीरें पोस्ट की।

'सगीना' का निर्देशन तपन सिन्हा ने किया था। फिल्म में दिलीप कुमार, सायरा बानो, अपर्णा सेन, ओम प्रकाश हैं। यह 1970 की बंगाली फिल्म सगीना महतो की रीमेक थी।

सायरा बानो ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की और पोस्ट पर कैप्शन दिया, ''फिल्म 'सगीना' मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। यह मजदूरों के आंदोलन की सच्ची घटना पर आधारित एक फिल्म है। एक फैक्टरी मजदूर सगीना बेहद ईमानदार, आक्रामक और प्यारा किरदार है, जो उत्तर-पूर्वी भारत के चाय बागानों में ब्रिटिश मालिकों के अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाला पहला व्यक्ति था। वह मजदूर संघ का नेता बन जाता है।"

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, ''मैं इस बात से बेहद खुश थी कि साहिब और तपन शर्मा साथ में काम कर रहे हैं। वे दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और दोनों की विचारधारा भी समान थी। उन्होंने गयाबारी में बहुत ही सहज माहौल में फिल्म शूट करने का फैसला किया था। जब हम वहां आउटडोर शूटिंग पर थे तो साहिब ने गार्डन में पूरी टीम के लिए सबसे पहले बैडमिंटन कोर्ट लगाया, ताकि शाम को सभी एक साथ खेल सकें। बैडमिंटन खेलने के बाद सभी लोग शाम को घर में खूब हंसी-तफरी किया करते थे।''

पोस्ट के आखिर में सायरा बानो ने कहा, ''इस फिल्म का मेरा सबसे पसंदीदा सीन वह है, जब 'सगीना' अपने दफ्तर में बैठा एकदम ऊबा हुआ है और घुटन महसूस कर रहा है। वह मजबूर होकर हरे-भरे खुले मैदान में ताजी हवा में सांस लेने के लिए बाहर निकलता है। तभी अचानक से एक ट्रेन गुजरती है, जिसके साथ वह खुद भी दौड़ने लगता है। साहब का यह सीन बहुत उम्दा था।''  (IANS/AK)

ऐश्वर्या राय की फिल्म “ताल” का करवाया गया बीमा, यही है इंश्योरेंस करवाने वाली पहली भारतीय फिल्म

उत्तर पूर्वी दिल्ली के BLP उम्मीदवार ने अपने क्षेत्र सीमापुरी में किया रोड शो और रैली

थाईलैंड घूमते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है आप पर कानूनी कार्यवाही

भारत में क्यों गांव या शहर के नाम के बाद लगता है “पुर” ?

पाकिस्तान की एक ऐसी बिल्डिंग जहां अब भी है इंडिया का नाम