किसी का भाई किसी की जान (IANS)

 

सलमान खान

मनोरंजन

सलमान खान की फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" का प्रदर्शन खराब

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में बताया कि 'किसी का भाई किसी की जान' ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रूपये की कमायी की।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की ईद (Eid) के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi ka bhai kisi ki jaan)' का पहले दिन का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा। फिल्म 15.81 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट में बताया कि 'किसी का भाई किसी की जान' ने शुक्रवार को 15.81 करोड़ रूपये की कमायी की।

आदर्श द्वारा इस फिल्म की कमाई की तुलना पिछले कुछ फिल्मों से की, जो ईद के मौके पर रिलीज हुई थी।

आदर्श ने ट्वीट किया: 2010 में 'दबंग' ने 14.50 करोड़, 2011 में 'बॉडीगार्ड' ने 21.60 करोड़, 2012 में 'एक था टाइगर' ने 32.93 करोड़, 2014 में 'किक' ने 26.40 करोड़, 2015 में 'बजरंगी भाईजान' ने 27.25 करोड़, 2016 में 'सुल्तान' ने 36.54 करोड़, 2017 में 'ट्यूबलाइट' ने 21.15 करोड़, 2018 में 'रेस 3' ने 29.17 करोड़, 2019 में 'भारत' ने 42.30 करोड़ और 2023 में 'किसी का भाई किसी की जान' ने 15.81 करोड़ रुपये की कमाई की।

'किसी का भाई किसी की जान' ने 2021 में रिलीज हुई 'राधे' के बाद सलमान की प्रमुख भूमिका में वापसी की।

'किसी का भाई किसी की जान' में वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू और भूमिका चावला भी हैं। इसमें विजेंदर सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी