गूगल पर आईएसआईएस और ब्राइड्स सर्च करने पर "द केरल स्टोरी" की सच्चाई पता चलेगी: अदा शर्मा

(IANS)

 

सुदीप्तो सेन

मनोरंजन

गूगल पर आईएसआईएस और ब्राइड्स सर्च करने पर "द केरल स्टोरी" की सच्चाई पता चलेगी: अदा शर्मा

'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma), जिनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी (The Kerala Story)' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ने उन लोगों के लिए ज्ञान के कुछ शब्द साझा किए हैं, जो अभी भी फिल्म को 'प्रचार' कह रहे हैं। अदा ने ट्विटर पर लिखा, और कुछ लोग अभी भी फिल्म द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगैंडा फिल्म कह रहे हैं। वह कई भारतीय फिल्मों के टेस्टिमोनियल्स देखकर ये कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं हैं। मेरा आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि बस आप गूगल (Google) पर ये दो शब्द आईएसआईएस (ISIS) और ब्राइड्स (Brides) टाइप करें, शायद गोरी लड़कियों का अकाउंट है, जो आपको बता सकता है कि हमारी भारतीय फिल्म की कहानी सच्ची है।

'द केरल स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक हिंदू मलयाली नर्स शालिनी उन्नीकृष्णन (Shalini Unnikrishnan) नाम का किरदार निभाया है, जो कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुस्लिम धर्म अपनाकर फातिमा (Fatima) बन जाती है। वह उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गई और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं।

'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।

ट्रेलर के बाद फिल्म विवादों में है कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।

--आईएएनएस/PT

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी