<div class="paragraphs"><p>शान ने स्कल कैप की तस्वीर पर आई आलोचना का करारा जवाब दिया(IANS)</p></div>

शान ने स्कल कैप की तस्वीर पर आई आलोचना का करारा जवाब दिया(IANS)

 
मनोरंजन

शान ने स्कल कैप की तस्वीर पर आई आलोचना का करारा जवाब दिया

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: लोकप्रिय गायक शान(Shaan) ने स्कल कैप पहने एक तस्वीर के साथ ईद की बधाई देने के लिए उनकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। शान ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने सिर पर स्कल कैप पहनी हुई है और हाथ प्रार्थना में उठे हुए हैं। उन्होंने लिखा: आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।

कुछ ही देर में उनका कमेंट सेक्शन गुस्से और घृणास्पद टिप्पणियों से भर गया और हिंदू होने के बावजूद ईद मुबारक विश करने के लिए उनकी जमकर आलोचना हुई।



शान ने करारा जवाब दिया और बताया कि कैसे उन्हें हमेशा सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करना सिखाया जाता था। उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो 'करम करदे' से फोटो का भी जिक्र किया, जो तीन साल पहले रिलीज हुआ था।

उन्होंने लिखा, उसमें ये लुक था.. तो सोचा यह मौके के हिसाब से है.. बस इतनी सी बात।

गायक ने कहा, बचपन से मुझे सभी त्योहारों को मनाना और हर धर्म का सम्मान करना सिखाया गया था। मैं इसी में विश्वास करता हूं और हर भारतीय को भी इसमें विश्वास करना चाहिए। बाकी आपकी सोच आपको मुबारक।

--आईएएनएस/VS

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत