शाहरुख खान सुरक्षा चूक (IANS)

 

मन्नत में घुसे अनजान

मनोरंजन

शाहरूख खान सुरक्षा चूक: बंगले में घुसे दो युवक

ये दो युवक गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) के रहने वाले बताए जा रहे है। बांद्रा पुलिस (Bandra Police) अब उनके 'मकसद' को जानने में जुटी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) मेगा स्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले 'मन्नत (Mannat)' में कथित तौर पर जबरन घुसने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये दो युवक गुजरात (Gujarat) के सूरत (Surat) के रहने वाले बताए जा रहे है। बांद्रा पुलिस (Bandra Police) अब उनके 'मकसद' को जानने में जुटी है।

बांद्रा पुलिस गुरुवार देर रात एक्टर की टीम की ओर से जारी एक अलर्ट के बाद हरकत में आई। उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे शाहरुख के जबरा फैन है और उनसे मिलने के लिए बांद्रा बैंडस्टैंड के बंगले की चारदीवारी से कूदकर अंदर घुस गए।

इसे एक बड़ी सुरक्षा चूक मानी जा रही है। 20 साल की उम्र के दो युवा, बंगले की तीसरी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब रहे, लेकिन इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ गई और उन्हें पकड़ लिया गया।

यह स्पष्ट नहीं है कि उस वक्त एक्टर या उनका परिवार बंगले में मौजूद था या नहीं, या फिर कुछ क्षतिग्रस्त या चोरी तो नहीं हुई। बांद्रा पुलिस ने खान को अपने सुरक्षा डिटेल के रिव्यू को ऑडिट करने की 'सलाह' दी है।

--आईएएनएस/PT

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ