सोनी राजदान ने शेयर की आलिया भट्ट की थ्रो बैक तस्वीर (IANS)

 

मदर्स डे 

मनोरंजन

सोनी राजदान ने शेयर की आलिया भट्ट की थ्रो बैक तस्वीर

आलिया ने एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से 2022 में शादी की। शादी समारोह रणबीर के मुंबई स्थित आवास पर हुआ।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: ब्रिटेन (Britain) में मदर्स डे (Mother's day) के मौके पर दिग्गज एक्ट्रेस सोनी राजदान (Sony Rajdan) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की थ्रोबैक फोटो शेयर की। सोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो साझा की, जिसमें आलिया इंडियन आउटफिट में नजर आ रही हैं। वह सोफे पर बैठी है। इस फोटो में उनका बेबी बंप (Baby bump) नजर आ रहा है।

एक्ट्रेस ने लिखा, हर बच्चे के साथ एक मां का जन्म होता है। हैप्पी मदर्स डे। आलिया ने एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से 2022 में शादी की। शादी समारोह रणबीर के मुंबई स्थित आवास पर हुआ। कपल ने पिछले साल 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे राहा कपूर का स्वागत किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया करण जौहर (Karan Johar) की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगी। इसमें रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं।

आईएएनएस/PT

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली