दिल्ली में 'द बंगाल फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने देखी फिल्म IANS
मनोरंजन

दिल्ली में 'द बंगाल फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग, रेखा गुप्ता समेत कई नेताओं ने देखी फिल्म

नई दिल्ली, विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' की स्पेशल स्क्रीनिंग शुक्रवार को दिल्ली के फिल्म प्रभात डिवीजन ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा, भाजपा नेता सतीश उपाध्याय और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा ने फिल्म देखी।

IANS

फिल्म ने बंगाल के ऐतिहासिक और समकालीन मुद्दों को उठाकर दर्शकों का ध्यान खींचा। मल्लिका नड्डा (Mallika Nadda) ने फिल्म की सराहना करते हुए कहा, "यह चिंता की बात है कि आज भी बंगाल में ऐसी घटनाएं हो रही हैं।"

उन्होंने फिल्म के माध्यम से इतिहास की कड़वी सच्चाई को उजागर करने के लिए निर्देशक की प्रशंसा की।

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, "यह फिल्म बंटवारे और तुष्टिकरण की राजनीति की सच्चाई को बयां करती है। सिनेमा का दायित्व है सच को सामने लाना और विवेक अग्निहोत्री ने इसे बखूबी निभाया। मैं सभी जागरूक नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि वे यह फिल्म जरूर देखें।"

पश्चिम बंगाल में फिल्म के विरोध पर उन्होंने कहा, "जिनके पास कुछ छिपाने को है, वही अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ हैं। सभी बंगालियों को यह फिल्म देखनी चाहिए, क्योंकि यह कड़वी सच्चाइयों को उजागर करती है।"

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल में फिल्म पर प्रतिबंध को लेकर कहा, "यह प्रतिबंध हमारी फिल्म के विषय को सही साबित करता है। फिल्म में एक संवाद है कि बंगाल दो संविधानों से चलता है- एक भारत का और दूसरा कुछ खास लोगों का। यह प्रतिबंध उसी की पुष्टि करता है।"

उन्होंने इसे असंवैधानिक और कलाकारों के लिए दुखद बताया।

फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने प्रतिबंध पर नाराजगी जताते हुए कहा, "किसी भी कलाकार पर प्रतिबंध लगाना गलत है। यह लोकतंत्र है और सब कुछ लोकतांत्रिक सिद्धांतों के अनुसार होना चाहिए, न कि सरकार की मर्जी से।"

भाजपा विधायक सतीश उपाध्याय ने कहा, "यह फिल्म भारत के विभाजन के दौरान की घटनाओं और तुष्टिकरण की नीतियों को दर्शाती है। हमें भूतकाल से सीख लेनी चाहिए कि कैसे हमारे लोगों पर अत्याचार हुए और तत्कालीन सरकारों ने कुछ नहीं किया।"

'द बंगाल फाइल्स' (The Bengal Files) ने दर्शकों पर गहरा प्रभाव छोड़ा। यह फिल्म न सिर्फ ऐतिहासिक घटनाओं को उजागर करती है, बल्कि समकालीन राजनीति और सामाजिक मुद्दों पर भी सवाल उठाती है।

[SS]

आसमानी लहंगे में सजी आमना शरीफ, हर अदा में झलका 'फितूर'

आश्विन कृष्ण अष्टमी पर जीवित्पुत्रिका व्रत और मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ संयोग

चमकदार त्वचा से लेकर मजबूत बाल तक विटामिन ई के हैं ढेरों फायदे

दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज

हिंदी साहित्य के कुछ मशहूर किताबें जिन्हें पढ़े बिना हिंदी साहित्य का सफर अधूरा है!