सुमोना चक्रवाती (Pic - Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

द कपिल शर्मा शो पर सुमोना चक्रवाती ने कहा - लोग पूछते थे ऐसे शो का हिस्सा कैसे?

सुमोना चक्रवर्ती ने बताया कि कपिल शर्मा ने जब पहली बार उनके होंठ और मुंह का का मजाक उड़ाया था तब उन्हें बहुत बुरा लगा था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

द कपिल शर्मा शो में एक्टर सुमोना चरावर्ती कपिल शर्मा की बीवी का किरदार निभाती थी। आमतौर पर शो में एक किरदार दूसरे किरदार का मजाक उड़ाते है जिसमे उसकी बॉडी और लुक्स पर भी कॉमेंट कर दिए जाते है।

सुमोना ने बताया कि जब शूटिंग के दौरान कपिल शर्मा उनकी लाइने भूल गए थे तो उन्होंने सुमोना के होठों पर जोक सुना दिया था जिससे वह बहुत दुखी हो गई थी और बाद में उन्होंने अर्चना पूरन सिंह से बात भी करी थी। द हैबिट कोच को इंटरव्यू देते दौरान उन्होंने यह भी बताया कि "शुरुआत के दिन थोड़े चैलेंजिंग थे क्योंकि मुझे याद है कि उन्होंने मेरे मुंह का मजाक उड़ाया था"।

सुमोना ने बताया कि जब शो में उनके मुंह और चेहरे का मजाक बनाया जाता था तो उनसे लोग पूछते थे तुम ऐसे शो का हिस्सा कैसे हो?

सुमोना ने बताया कि पहले ही एपिसोड में कपिल ने उनके मुंह को लेकर मजाक उड़ाया था जो कि काम नहीं किया लेकिन अगले एपिसोड में जब उन्होंने उनके मुंह पर फिर से जोक किया तब यह काम करने लगा और उनको बहुत बुरा लगा था। उन्होंने आगे बताया कि वह कोई स्टैंडअप कॉमेडियन नहीं है जो ऐसे चुटकुले मार सके। 

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर रवाना हुए, जी-20 लीडर्स समिट में लेंगे हिस्सा

पर्दे पर रिलीज हुई '120 बहादुर', फराह खान ने दी एक्टर समेत पूरी टीम को शुभकामनाएं

नीतीश कुमार 20 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर 10वीं बार शपथ लेने के लिए तैयार

अल्सरेटिव कोलाइटिस : पेट की आम समस्याओं में छिपा सच, जानिए आयुर्वेदिक उपाय

"यह कंट्रोल रूम है मेरा," बिग बॉस 19 से निकलने के बाद बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे मृदुल तिवारी