द केरल स्टोरी IANS
मनोरंजन

महिलाओं के जबरन धर्म परिवर्तन की कहानी कहती फिल्म "द केरल स्टोरी"

इसमें भारतीय दक्षिणी राज्य (South State) केरल में 32,000 महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाएं शामिल हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

महिलाओं को अक्सर धार्मिक युद्ध का खामियाजा भुगतना पड़ता है और आने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी (The Kerala Story)' इस बात को बखूबी बयां करती है। फिल्म का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है। ट्रेलर में एक मानवीय त्रासदी की कहानी दिखाई गई है। इसमें भारतीय दक्षिणी राज्य (South State) केरल में 32,000 महिलाओं के लापता होने के पीछे की घटनाएं शामिल हैं। टीजर में बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा (Ada Sharma) एक परिवर्तित मुस्लिम महिला फातिमा बा (Fatima Ba) के किरदार में हैं। पीस टू कैमरा में कैरेक्टर अपनी दर्दनाक कहानी बताती है कि कैसे वह नर्स बनकर मानवता की सेवा करना चाहती थी, लेकिन उसका घर से अपहरण कर लिया गया और धार्मिक मोहराओं द्वारा छेड़छाड़ की गई और वो आईएसआईएस (ISIS)' आतंकवादी में बदल गई। वह अंतत: अफगानिस्तान (Afghanistan) की एक जेल में बंद हो जाती है।

केरल को हिला देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का वादा करते हुए, टीजर अपने दृष्टिकोण में काफी प्रभावशाली है।

'द केरल स्टोरी' विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित है, जो 4 साल के व्यापक और गहन शोध से बनी है।

निर्देशक सुदीप्तो सेन ने बड़े पैमाने पर राज्य और अरब देशों की यात्रा की, स्थानीय लोगों और पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की।

'द केरल स्टोरी' अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आईएएनएस/PT

ऑयली या ड्राई स्किन, नीम से बनाएं ये तीन फेस पैक और पाएं मुंहासों से छुटकारा

झारखंड में तीन कफ सिरप पर लगा प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद सरकार सतर्क

धर्मपरिवर्तन और गर्भपात आरोपों में गिरफ्तार हुए बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज

डिजिटल डिटॉक्स: खुद को दोबारा रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं