बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने 'विक्रम वेधा'(Vikram Vedha) में अपने किरदार को लेकर बहुत मेहनत की है, उन्‍होंने इसके लिए असली बंदूकों के साथ जोरदार अभ्यास किया।(संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने 'विक्रम वेधा'(Vikram Vedha) में अपने किरदार को लेकर बहुत मेहनत की है, उन्‍होंने इसके लिए असली बंदूकों के साथ जोरदार अभ्यास किया।(संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

फिल्म 'विक्रम वेधा' दिखाती है अच्छी और बुरी सोच

न्यूज़ग्राम डेस्क

 एक्शन ड्रामा 'विक्रम वेधा'(Vikram Vedha) में एक दृढ़ पुलिसकर्मी के रूप में अपने प्रदर्शन के लिए जनता से प्‍यार बटोरने वाले बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने कहा कि यह फिल्म अच्छे और बुरे दृष्टिकोण को बदलना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है यह बताती है।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान(Saif Ali Khan) ने 'विक्रम वेधा' में अपने किरदार को लेकर बहुत मेहनत की है, उन्‍होंने इसके लिए असली बंदूकों के साथ जोरदार अभ्यास किया।

इस फिल्म में दर्शकों को ऋतिक रोशन का दमदार अवतार 'वेधा' बहुत पसंद आया। फिल्म में सबसे अच्छे पुलिस वाले 'विक्रम' के रूप में  सैफ को भी दर्शकों का प्‍यार मिला है।

सैफ ने 'विक्रम वेधा' के टीवी प्रीमियर के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि 'विक्रम वेधा' को सही या गलत के दो विपरीत दृष्टिकोण प्रस्तुत करने के लिए दर्शकों द्वारा पसंद किया गया था।

हिंदी मूवी क्लस्टर, वायकॉम 18 के बिजनेस हेड रोहन लावसी ने कहा, ''विक्रम वेधा एक प्रसिद्ध पुलिसकर्मी और एक खूंखार अपराधी की कहानी है, जो जो दुनिया को काले और सफेद रंग में देखता है।'' 

 एक्शन थ्रिलर 'विक्रम वेधा' में ऋतिक, सैफ, राधिका आप्टे सहित कई कलाकारों ने काम किया है। यह रविवार को कलर्स सिनेप्लेक्स पर प्रसारित होगी। (IANS/AK)

चांदनी चौक के पुनर्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत

59 सालों से एक ही परिवार का था शासन, इस बार क्यों सिंगापुर में बनाया गया नया प्रधानमंत्री ?