रीना रॉय (Image: Wikipedia) 
मनोरंजन

'द कपिल शर्मा शो': राजेश खन्ना की झलक पाने के लिए रीना रॉय ने बंक की थी क्लास

दिग्गज अभिनेत्री मौसमी चटर्जी और रीना रॉय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' के आगामी एपिसोड में नजर आएंगी। दोनों बॉलीवुड के सुनहरे दौर की कहानियां साझा करेंगी।1

न्यूज़ग्राम डेस्क

शो में, रीना यह बताती हैं कि वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को काफी पसंद करती थीं और वह उनकी एक झलक पाने के लिए अपनी क्लास छोड़कर उनके घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ इकट्ठा होती थीं।

एक्ट्रेस ने कहा, "बचपन में मुझे राजेश खन्ना की फिल्मों से बेहद प्यार था और मेरे आकर्षण ने मुझे कुछ कठोर कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। स्कूल जाने की बजाय, मैं उनकी एक झलक पाने की उम्मीद में, उनके घर के बाहर अपने दोस्तों के साथ क्लास छोड़कर खड़ी होती थी।"

उन्होंने आगे कहा, "मेरा जुनून इस हद तक बढ़ गया कि मैं अपनी बहन का गुल्लक लेने के साथ-साथ उनकी फिल्में देखने के लिए अपनी पॉकेट मनी भी खर्च करने लगी। हालांकि, भाग्य को यही मंजूर था और अंततः मैंने खुद फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की, जिससे मुझे राजेश खन्ना से मिलने और उनके साथ काम करने का अविश्वसनीय अवसर मिला। जीवन वास्तव में इच्छाओं को पूरा करने का एक उम्दा तरीका है।"

'द कपिल शर्मा शो' का आगामी एपिसोड रविवार को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। (IANS/AP)

डिजिटल डिटॉक्स: खुद को दोबारा रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज