The Kashmir Files: दादा साहेब फाल्के अवार्ड पाने वाली लोगों की फिल्म(IANS)

 

The Kashmir Files

मनोरंजन

The Kashmir Files: दादा साहेब फाल्के अवार्ड पाने वाली लोगों की फिल्म

निर्देशक विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) पिछले साल हिंदी सिनेमा की कुछ दुर्लभ हिट फिल्मों में से एक बनी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  निर्देशक विवेक अग्निहोत्री(Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'(The Kashmir Files) पिछले साल हिंदी सिनेमा की कुछ दुर्लभ हिट फिल्मों में से एक बनी। इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने लोगों की फिल्म कहा है। कश्मीर घाटी में 1990 के दशक की शुरुआत में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर प्रकाश डालने वाली इस फिल्म को हाल ही में दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया गया था।

'द कश्मीर फाइल्स' को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक ने कहा, दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार पाने के लिए मैं सम्मानित और आभारी हूं। बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने इस फिल्म को बनाने में योगदान दिया है, सूची अंतहीन है। इसलिए मैंने इसे 'लोगों की फिल्म' कहा है। हम यह पुरस्कार दुनिया में धार्मिक आतंकवाद के सभी पीड़ितों को समर्पित करते हैं।

विवेक की पत्नी पल्लवी जोशी ने कहा, यह वास्तव 'द कश्मीर फाइल्स' की पूरी टीम के लिए एक बड़ा सम्मान है। मैं उन भारतीय लोगों की ऋणी हूं जिन्होंने इस फिल्म को अत्यधिक सफल बनाया। हम इस मान्यता को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह मान्यता उन सभी चुनौतियों और दर्द को दूर करती है, जिनसे हम इस फिल्म को बनाने के दौरान गुजरे थे।

--आईएएनएस/VS

पहलगाम हमले से सियासी भूचाल : शिमला समझौता निलंबित, इंदिरा गांधी की ‘दुर्गा छवि’ दोबारा चर्चा में

1952 से अब तक: भारत की वो महिलाएँ जिन्होंने जीता मिस यूनिवर्स का ताज

रहस्यमयी गुमशुदगी : चलती ट्रेन से लापता हुई हाईकोर्ट वकील अर्चना, 14 दिन बाद भी सुराग़ ज़ीरो

जब पुरुलिया के आसमान से होने लगी बंदूकों की बारिश! जानें इस खतरनाक हादसे की पूरी कहानी!

भारत निर्वाचन आयोग: ताक़त, दबाव और कमज़ोरियाँ