मनोरंजक जासूसी थ्रिलर 'द नाइट मैनेजर'(The Night Manager) में हथियार डीलर शैली रूंगटा के अपने कठिन किरदार से अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने कहा कि उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी मजा आया। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

'द नाइट मैनेजर' डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला शो

मनोरंजक जासूसी थ्रिलर 'द नाइट मैनेजर' में हथियार डीलर शैली रूंगटा के अपने कठिन किरदार से एक बार फिर हमारे दिल और दिमाग पर राज करने वालेे अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी मजा आया।

न्यूज़ग्राम डेस्क

मनोरंजक जासूसी थ्रिलर 'द नाइट मैनेजर'(The Night Manager) में हथियार डीलर शैली रूंगटा के अपने कठिन किरदार से एक बार फिर हमारे दिल और दिमाग पर राज करने वालेे अनुभवी अभिनेता अनिल कपूर(Anil Kapoor) ने कहा कि उन्हें इस किरदार को निभाने में काफी मजा आया।

पहले फ्रेम से ही अनिल की उपस्थिति चुंबकीय है और वह हर दृश्य से दिल जीत लेते हैं। अनिल कपूर ने बहुमुखी प्रतिभा के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

इस बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा, ''मुझे शेली रूंगटा के किरदार को जानने में बहुत मजा आया। हमें अपने मित्रों, परिवार और प्रशंसकों से अपार सराहना मिल रही है। सीरीज की सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई।''

इस शो में शान सेनगुप्ता की भूमिका में आदित्य रॉय कपूर(Aditya Roy Kapoor) भी हैं, उसी के बारे में बात करते हुए आदित्य ने साझा किया कि 'द नाइट मैनेजर' पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज के रूप में उभरी है और यह हम सभी के लिए यह खुशी का एक बड़ा क्षण है। टीम ने बेहद कड़ी मेहनत की है, हमारे प्रयास सफल हुए। आदित्य ने कहा,शान सेनगुप्ता एक ऐसा किरदार है जो हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।

डिज़्नी प्‍लस हॉटस्टार और एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क डिज़्नी स्टार के हेड कंटेंट गौरव बनर्जी ने कहा, "हम द नाइट मैनेजर के प्रदर्शन से रोमांचित हैं, यह अब डिज़्नी प्‍लस हॉटस्टार पर साल का सबसे सफल शो है।''

बनिजय एशिया के संस्थापक और सीईओ दीपक धर ने साझा किया कि य‍ह शो को प्रशंसकों का पसंदीदा बन गया है।

निर्माता और निर्देशक संदीप मोदी ने कहा कि ''शो के लिए मेरे सपने को पूरा करने के लिए पूरी टीम और कलाकारों ने बहुत मेहनत की है।''

'द नाइट मैनेजर' द इंक फैक्ट्री और बनिजय एशिया द्वारा निर्मित जॉन ले कैरेस के उपन्यास का हिंदी रूपांतरण है। यह थ्रिलर जासूसी सीरीज डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। (IANS/AK)

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी

'कैप्टन कूल' सिर्फ नाम नहीं, अब बनने जा रहा है ब्रांड!