एनआरआई की हत्या केे इर्द-गिर्द घूमती है सीरीज 'कोहरा'।(Image: Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

एनआरआई की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है सीरीज 'कोहरा'

अपराध की जांच पर आधारित सीरीज 'को‍हरा(Kohra)' में प्रतिभाशाली एक्टर सुविंदर विक्की(Suvinder Vicky) ने 'बलबीर(Balbeer)' की दमदार भूमिका निभाई है। बलबीर अन्य पात्रों के साथ करुणा और दयालुता से पेश आते हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

अपराध की जांच पर आधारित सीरीज 'को‍हरा(kohra)' में प्रतिभाशाली एक्टर सुविंदर विक्की(Suvinder Vicky) ने 'बलबीर(Balbeer)' की दमदार भूमिका निभाई है। बलबीर अन्य पात्रों के साथ करुणा और दयालुता से पेश आते हैं।

अभिनेता सुविंदर विक्की ने कहा कि ''इस सीरीज में मानवीय खामियों को चित्रित करने वाली कहानी के बीच प्यार की आदर्श छाया भी है, जो दयालुता दिखाती है।''

सीरीज(Series) की स्टोरी लाइन सामान्य कहानियों से अलग है। 'कोहरा' की कहानी में कई रंग उजागर होते हैं। यह मानव स्वभाव पर प्रकाश डालते हुए हमारे रोजमर्रा के जीवन में आने वाले रिश्तों को दिखाता है। जैसे-जैसे कहानी सामने आती है, दर्शकों को प्यार के अपने अनूठे रंगों के साथ विविध भूमिकाएं देखने को मिलती हैं। सुविंदर के लिए, बलबीर का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव था।

पंजाब(Punjab) के ग्रामीण इलाके की पृष्ठभूमि पर आधारित यह कहानी एक एनआरआई(NRI) की शादी से कुछ दिन पहले हत्या कर दिए जाने के इर्द-गिर्द घूमती है।

सुविंदर(Suvinder) और बरुण सोबती(Barun sobti) दो पुलिसवालों का किरदार निभाते हैं जो न केवल रहस्य को उजागर करते हैं, बल्कि एक होकर काम करते हैं। जिसके माध्यम से दर्शकों को पात्रों की जटिलता का अनुभव होता है। सीरीज में राचेल शेली और वरुण बडोला भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

'कोहरा' हिंदी और पंजाबी दोनों भाषाओं में दर्शकों के लिए उपलब्‍ध है। यह नेटफ्लिक्स(Netflix) पर स्ट्रीमिंग हो रही है।(IANS/RR)

केसरिया का प्रसिद्ध स्तूप: लिच्छवी राजवंश और बुद्ध के उपदेश की कहानी

बिहार में एनडीए की जीत पर बोले इरफान अंसारी, हम तो अभी भी सदमे में हैं

शरीर के लिए आहार के साथ 'सूर्य स्नान' भी है जरूरी, जानें तीन महत्वपूर्ण स्टेप्स

'बिहार में हर वादे को पूरा किया जाएगा', मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शपथ पर बोले जदयू के नेता

'पहली बार सुनते ही पसंद आ गई थी 'परफेक्ट फैमिली' की कहानी', नेहा धूपिया ने बताई सीरीज की खासियत