'द ट्रायल' : नोयोनिका पर काजोल ने कहा- एक महिला सब कुछ अकेले नहीं संभाल सकती।(Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

'द ट्रायल' : नोयोनिका पर काजोल ने कहा- एक महिला सब कुछ अकेले नहीं संभाल सकती

वेब-सीरीज 'द ट्रायल(The Trial)' में अभिनेत्री काजोल का किरदार 'नोयोनिका(Noyonika)' हर महिला को अपेक्षाओं से गुजरने का उदाहरण देता है, जो जीवन को संतुलित करने में आने वाली चुनौतियों से मेल खाता है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

वेब-सीरीज 'द ट्रायल(The Trial)' में अभिनेत्री काजोल(Kajol) का किरदार 'नोयोनिका(Noyonika)' हर महिला को अपेक्षाओं से गुजरने का उदाहरण देता है, जो जीवन को संतुलित करने में आने वाली चुनौतियों से मेल खाता है।

आज के समाज में महिलाओं पर अक्सर भारी सामाजिक दबाव डालकर कई भूमिकाओं में उत्कृष्टता हासिल करने की उम्मीद रखी जाती है।  

महिलाओं को हमेशा पालन-पोषण करने वाली मां और समर्पित साझेदार बनने से लेकर अपने करियर में सफलता हासिल करने और घरेलू जिम्मेदारियों को निभाते हुए पाया गया है। सीरीज में 'नोयोनिका' की यात्रा इन महिलाओं के अनुभव को दर्शाती है।

इस बारे में बात करते हुए काजोल ने कहा, "नोयोनिका के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि हर महिला खुद को उससे पहचानती है। जीवन के हर बिंदु पर महिलाओं को अच्छी मां, एक अच्छी पत्नी और अच्छा इंसान बनने की भूमिकाओं को पूरी तरह से निभाना सिखाया जाता है।

काजोल ने कहा,"यही वह पल था जहां नोयोनिका को लगा कि वह हर चीज में परफेक्ट है और उसी समय उसकी दुनिया ढह गई। तब उसे एहसास हुआ कि वह हर चीज में अच्छी नहीं हो सकती, वह एक अच्छी पत्नी, एक अच्छी मां नहीं बन सकती। जब उसे लगता है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"

उन्होंने आगे कहा कि नोयोनिका की यात्रा हम सभी महिलाओं की तरह गुजरती है। उन्होंने कहा, "महिला होने के नाते हम जिस चीज से जूझ रहे हैं, कुछ को यह जीवन में थोड़ा पहले आ जाती है और कुछ को थोड़ी देर में।"

गंभीर कोर्टरूम ड्रामा, 'द ट्रायल - प्यार, कानून, धोखा' में शीबा चड्ढा, जिशु सेनगुप्ता, अली खान, कुब्रा सैत और गौरव पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

बनिजय एशिया(Banijay Asia) द्वारा निर्मित, सुपर्ण एस वर्मा(Suparn S. Verma) द्वारा निर्देशित यह सीरीज डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार(Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीमिंग हो रही है।(IANS/RR)

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!

भिवानी में लेडी टीचर मनीषा हत्याकांड : इंसाफ से पहले नहीं होगा अंतिम संस्कार, भिवानी में उबाल