अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'कुत्ते' (IANS) कॉमेडी और एक्शन से भरपूर
मनोरंजन

अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर रिलीज

अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर देख कर फिल्म के बारे में अंदाजा लगता है कि यह कॉमेडी, और एक्शन से भरपूर होगी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

आगामी फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर मंगलवार को मुंबई में सितारों से भरे एक कार्यक्रम में अनावरण किया गया और इसमें नसीरुद्दीन शाह, अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज जैसे कलाकार शामिल हुए। अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म 'कुत्ते' का ट्रेलर देख कर फिल्म के बारे में अंदाजा लगता है कि यह कॉमेडी, और एक्शन से भरपूर होगी।

तीन मिनट के ट्रेलर में बहुत कुछ देखने को मिलता है। फिल्म में अर्जुन (Arjun) और तब्बू (Tabbu) दोनों ने पुलिस भूमिका निभाई है जिनका एक गुंडों के गैंग से आमना-सामना होता है।

फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज (Vishal Bharadwaj) ने दिया है। फिल्म को डायरेक्ट विशाल के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया है।

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान आसमान, विशाल भारद्वाज और निर्माता भूषण कुमार, लव रंजन, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज भी शामिल हुए।

लव फिल्म्स (Love Films) और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित और गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) और भूषण कुमार की टी-सीरीज (T-series) द्वारा प्रस्तुत 'कुत्ते' 13 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आईएएनएस/PT

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह