वरुण धवन ने की "भेड़िया 2" की घोषणा (ians)

 

हॉरर-कॉमेडी फिल्म

मनोरंजन

वरुण धवन ने की "भेड़िया 2" की घोषणा

पिछले साल रिलीज हुई 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान उन्हें भेड़िये की आवाज निकालते हुए भी देखा गया था।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' के दूसरे भाग की घोषणा की है। वरुण ने बुधवार को जियो स्टूडियोज इवेंट (Jio Studio Event) में यह घोषणा की। अभिनेता मंच पर आए, और फिल्म 'भेड़िया 2' के एक पोस्टर का अनावरण किया।

पिछले साल रिलीज हुई 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान उन्हें भेड़िये की आवाज निकालते हुए भी देखा गया था।

दूसरी किस्त के बारे में विवरण अभी गुप्त रखा गया है।

वरुण धवन और कृति सैनन-स्टारर (Kriti Sanon) 'भेड़िया' अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित थी। यह दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी की तीसरी किस्त है।

--आईएएनएस/PT

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक