बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म 'बवाल', जो 21 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है (Photo: Wikimedia Commons) 
मनोरंजन

वरुण धवन की जिंदगी में कौन बना 'बवाल' ? एक्टर ने किया खुलासा

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी फिल्म 'बवाल', जो 21 जुलाई को रिलीज होने के लिए तैयार है, को लेकर चर्चाओं में है। एक्टर ने खुलासा किया कि किसने उनके जीवन में 'बवाल' मचाया है?

न्यूज़ग्राम डेस्क

ग्लोबल मीडिया की उपस्थिति के बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए, वरुण ने कहा, ''मेरे लिए यह मेरा कुत्ता जॉय है। उसने सबसे ज्यादा बवाल मेरी जिंदगी में मचाया है। वह सुबह 6 बजे उठता है, इसलिए मुझे भी जागना होता है, चाहे मैं कितने बजे भी सोऊं।''

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ''कभी भी टॉयलेट कर देगा, पॉटी कर देगा। इसलिए मुझे इसे साफ करने की आदत पड़ गई है। मुझे नहीं पता था कि मैं अभिनेता बन जाऊंगा, फिल्में बनाऊंगा और यह सब करूंगा। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण था।' 

नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित 'बवाल' 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। (IANS/AP)

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक

हिंदी साहित्य के एक ऐसे लेखक जिनका पूरा जीवन केवल विवादों से भरा था!