पिता बनने की इच्छा है, भारतीय कानून इजाजत नहीं देता: सलमान खान

(Newsgram)

 

आप की अदालत (Aap Ki Adalat)

मनोरंजन

पिता बनने की इच्छा है, भारतीय कानून इजाजत नहीं देता: सलमान खान

अभिनेता की शादी करने की कोई योजना नहीं है और वह कुंवारे रहना चाहते हैं, हालांकि हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की शादी के मुद्दे पर कई सारे मीम्स (Memes) और व्हाट्सऐप जोक्स (Whatsapp Jokes) बने हैं। अभिनेता की शादी करने की कोई योजना नहीं है और वह कुंवारे रहना चाहते हैं, हालांकि हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे।

अभिनेता ने एक चैट शो के दौरान यह बात साझा की। उन्होंने कहा, अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था। बहू का नहीं था, बच्चे का था।

आप की अदालत (Aap Ki Adalat) में बात करते हुए अभिनेता ने कहा, लेकिन अब कानून के हिसाब से वो तो हिंदुस्तान (Hindustan) में हो नहीं सकता। तो अब देखेंगे कि क्या करें।

बच्चों के लिए सलमान का प्यार काफी प्रसिद्ध है। कई तस्वीरों में उन्हें अपनी बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) के दो बच्चों आयत शर्मा और आहिल शर्मा सहित दूसरे बच्चों के साथ खेलते हुए देखा गया है।

--आईएएनएस/PT

खूबसूरती के पीछे छिपी है मौत! दुनिया की 10 सबसे खतरनाक जगहें जहां मौत देती है दस्तक!

सत्ता, शानो-शौकत और साज़िशों से घिरी ईरान की बाग़ी शहज़ादी अशरफ़ पहलवी की कहानी

कबीर बेदी: प्यार, जुदाई और नई शुरुआत

चलती कार से कूदकर बचाई ज़िंदगी, पढ़ाई के दम पर बाल विवाह के खिलाफ़ मिसाल बनी सोनाली

यूरोप अगस्त शटडाउन: काम से ब्रेक