दीपिका पादुकोण को बेशर्म रंग गाने के लिए ट्रोल करना गलत (IANS) राम्या
मनोरंजन

दीपिका पादुकोण को 'बेशर्म रंग' गाने के लिए ट्रोल करना गलत: राम्या

देश भर के हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने गाने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि एक्ट्रेस की ड्रेस लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

कन्नड़ इंडस्ट्री (Kannada Industry) की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद राम्या (Ramya) उर्फ दिव्या स्पंदना (Divya Spandana) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathan)' के एक गाने 'बेशर्म रंग (Besharam Rang)' पर विवाद पैदा होने के बाद उनके समर्थन में उतरी।

देश भर के हिंदुत्व कार्यकर्ताओं ने गाने पर आपत्ति जताई है और कहा है कि एक्ट्रेस की ड्रेस लव जिहाद को बढ़ावा देती है।

लंबे समय के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही एक्ट्रेस राम्या ने दीपिका को कपड़ों के लिए ट्रोल किए जाने के लिए नारी द्वेष को जिम्मेदार ठहराया है।

राम्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, सामंथा (Samantha) को उनके डायवोर्स के लिए ट्रोल किया गया। साई पल्लवी (Sai Pallavi) को उनके ओपिनियन के लिए, रश्मिका को उनके सेपरेशन के लिए, वहीं दीपिका को उनके कपड़ों के लिए, कई अन्य महिलाओं को हर चीज के लिए ट्रोल किया गया। चुनने का अधिकार हमारा बेसिक राइट है। महिलाएं मां दुर्गा का रूप मानी जाती हैं, लेकिन इस बुरी भावना के खिलाफ हमें लड़ना ही होगा।

कन्नड़ फिल्म 'स्वाति मुत्तिना माले हनीये' का निर्माण करने के अलावा, वह इसमें एक प्रमुख भूमिका भी निभाएंगी।

कन्नड़ अभिनेता और कार्यकर्ता चेतन कुमार ने 'बेशर्म रंग' गाने के विरोध को तुच्छ बताया था।

दीपिका पादुकोण

दूसरी ओर, श्री राम सेना (Shri Ram Sena) के संस्थापक प्रमोद मुथालिक ने चेतावनी दी थी कि अगर गाने को वापस नहीं लिया गया तो वे 'पठान' पर प्रतिबंध लगाने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू करेंगे।

आईएएनएस/PT

23 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

क्या दुर्योधन के किरदार से अभिनेता पुनीत के साथ होने लगा था भेदभाव?

कमजोर और टूटते नाखून देते हैं बीमारी का संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का नया गाना 'कुबूल' रिलीज

Goddess Laxmi: क्यों भगवान विष्णु नहीं बल्कि भगवान गणेश के साथ पूजा जाता है मां लक्ष्मी को?