Sholay में डबल किरदार निभाने वाला कलाकार (Wikimedia)

 

जय और वीरू 

मनोरंजन

फिल्म Sholay में डबल किरदार निभाने वाले इस कलाकार को आप नहीं जानते होंगे

इस फिल्म के डायलॉग और किरदार दोनों को ही लोग भुलाए नहीं भूलते। जय, वीरू, ठाकुर, मौसी, बसंती और गब्बर सभी ने लोगों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Poornima Tyagi

न्यूजग्राम हिंदी: फिल्म शोले (Sholay) एक ऐसी फिल्म हैं जिसे लगभग हर व्यक्ति ने सिर्फ एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार देखा है। इस फिल्म के डायलॉग और किरदार दोनों को ही लोग भुलाए नहीं भूलते। जय, वीरू, ठाकुर, मौसी, बसंती और गब्बर सभी ने लोगों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के एक ऐसे किरदार के बारे में जिसने इस फिल्म में डबल रोल निभाया था आज के इस लेख में हम आपको उसी किरदार के बारे में बताएंगे।

फिल्म में डबल किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम मुस्ताक मर्चेंट (Mustaq merchant) है। इन्हें एक बार फिल्म की शुरुआत में देखा जा सकता है। फिल्म की शुरुआत में जब ठाकुर बलदेव सिंह जय और वीरू को हथकड़ी लगाकर ट्रेन के केबिन में ले जाते हैं जहां उनका सामना गब्बर सिंह (Gabbar Singh) के डाकुओं से होता है। इस सीन में जो व्यक्ति ट्रेन चला रहा था। उसका किरदार मुस्ताक मर्चेंट ने ही निभाया है।

मुस्ताक का दूसरा किरदार प्रसिद्ध गाने "यह दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे" के दौरान का हैं। इस गाने को आज भी दोस्ती की मिसाल के रूप में देखा जाता है। यह गाना ही नहीं बल्कि इस गाने में इस्तेमाल की गई साइड कार वाली मोटरसाइकिल भी बहुत प्रसिद्धि पाई हुई है। यह मोटरसाइकिल जय और वीरू ने जिस इंसान से चुराई थी वह इंसान कोई और नहीं बल्कि मुस्ताक मर्चेंट ही थे। भले ही मुस्कान मर्चेंट के दोनों सीन बहुत छोटे रहे हो लेकिन उनके यह किरदार बहुत लाजवाब थे।

PT

सेनकाकू द्वीप पर चीन ने भेजी सेना, जापान से बिगड़ते रिश्तों के बीच इतना शोर क्यों?

गालियां दी, मारने के लिए चप्पल उठाई, मजबूरी में मां-बाप को छोड़ना पड़ा: रोहिणी आचार्य

शाहरुख खान का दुबई टॉवर: 56 फ्लोर और ₹4000 करोड़ का लग्ज़री प्रोजेक्ट सुर्खियों में

सिर्फ मसाला नहीं, गुणों का खजाना है सौंफ, सेवन से मिलेंगे अनगिनत फायदे

Bhagavad Gita Emotional Detachment: बिना गुस्सा और नफ़रत के किसी से दूर कैसे हों, गीता का सरल रास्ता