अमिताभ बच्चन और रेखा:-सदाबहार जोड़ी थी अमिताभ बच्चन और रेखा की। [Wikimedia Commons]
अमिताभ बच्चन और रेखा:-सदाबहार जोड़ी थी अमिताभ बच्चन और रेखा की। [Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

एक वक्त था जब अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी थी सुपरहिट

Sarita Prasad

अमिताभ बच्चन और रेखा वैसे फिल्मों की दुनिया में हर जोड़ी को लोग पसंद नहीं करते लेकिन जिनकी जोड़ी लोगों की आंखों में बस जाती है उन्हें खूब प्यार मिलता है। ऐसी ही सदाबहार जोड़ी थी अमिताभ बच्चन और रेखा की। आपको तो पता होगा क्या अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी ने सिल्वर स्क्रीन पर हमेशा कहर ढाया है। दोनों की केमिस्ट्री उनकी एक्टिंग में जान डाल देती है यही वजह है कि महज़ चंद फिल्में करके ही रेखा और अमिताभ बच्चन सुपरहिट जोड़ी बन गए हालांकि दोनों ने गिनती की ही फिल्मों में काम किया है। रेखा और अमिताभ बच्चन को साथ देखने के लिए फैंस आज भी आस लगाए बैठे हैं। असल जिंदगी में इनके बिछड़ने और रूप भले पर्दे पर मिलने की कहानी ने हमेशा अपना जादू बिखेरा है तो चलिए ऐसी ही कुछ फिल्मों की ओर नजर डालते हैं जिन्होंने रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को आज भी एवरग्रीन बनाया है।

दो अनजाने

दो अंजाने फिल्म 1976 की फिल्म थी। इस फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन साथ नजर आए थे लेकिन इससे पहले दोनों एक और फिल्में साथ काम कर रहे थे जो कभी रिलीज ही नहीं हो पाई। दो अंजाने फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे दोनों ने एक मिडिल क्लास कपल की भूमिका निभाई थी। जिनकी जिंदगी में कड़वाहट तब आ जाती है जब प्यार के बीच लालच आ जाता है। रेखा और अमिताभ बच्चन के अलावा फिल्म में प्रेम चोपड़ा भी शामिल थे।

मुकद्दर का सिकंदर

1978 में आई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर को कल्ट फिल्म का दर्जा मिला। मुकद्दर का सिकंदर में अमिताभ के रौबदार किरदार और रेखा की अदायगी को दर्शकों ने खूब पसंद किया रेखा और अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया मुकद्दर का सिकंदर का गाना सलामे इश्क मेरी जान आज भीबेहद पॉप्युलर है फिल्म मेरे का और अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना और राखी भी शामिल थे।

1978 में आई फिल्म मुकद्दर का सिकंदर को कल्ट फिल्म का दर्जा मिला।[Wikimedia Commons]

मिस्टर नटवरलाल

1979 में आई फिल्म मिस्टर नटवरलाल में भी रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। इनके अलावा अजीत, कादर खान और अमजद खान भी अहम किरदार में थे। मिस्टर नटवरलाल की कहानी बदले के ईद गिर्द घूमती है फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी का भी तड़का शामिल है।

सुहाग

मनमोहन देसाई के डायरेक्शन में बनी सुहाग एक मसाला एंटरटेनर है। फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन के साथ शशि कपूर, परवीन बाबी, अमजद खान और निरूपा रॉय शामिल है।

सिलसिला

1981 ईस्वी में आई फिल्म सिलसिला रेखा और अमिताभ बच्चन की सबसे पॉप्युलर फिल्म है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी लेकिन रेखा और अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्म है।

1981 ईस्वी में आई फिल्म सिलसिला रेखा और अमिताभ बच्चन की सबसे पॉप्युलर फिल्म है। [Wikimedia Commons]

सिलसिला के बाद यह सुपरहिट जोड़ी फिर कभी साथ नजर नहीं आए लव ट्रायंगल पर बनी सिलसिला में जया बच्चन संजीव कपूर और शशि कपूर भी अहम किरदार में थे।

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया

चांदनी चौक के पुन:र्निर्माण के लिए समर्पित: BLP उम्मीदवार योगेंद्र सिंह

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस कैसे करता है काम? सभी देश करते हैं इनके निर्णय का पालन

केवल इस मंदिर में पूरे साल होते हैं मांगलिक कार्य, यहां नहीं माना जाता है किसी प्रकार का दोष

भारत देश से वस्तुओं का निर्यात 1.06 फीसदी बढ़ा, नये वित्त वर्ष की शुरुआत के मिले अच्छे संकेत