दीवार:- सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ 1975 में रिलीज हुई फिल्म दीवार की टिकट वायरल हो रही है [Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

1975 में रिलीज हुई फिल्म दीवार की टिकट हो रही है वायरल

अभी हाल में 1975 की एक फिल्म दीवार के टिकट काफी वायरल हो रही है दरअसल टिकट वायरल होने के पीछे का कारण उसे पर टैग किया हुआ टिकट का अमाउंट है जो यह दर्शा रहा है कि उसे वक्त से लेकर अब तक में कितने बदलाव हो चुके हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

जो भी लोग फिल्म देखने के शौकीन होते हैं या फिल्म से उनका कोई कनेक्शन होता है आप देखेंगे कि वे लोग सभी पुरानी यादों को संयुक्त कर अपने साथ रखते हैं। आजकल फिल्में देखने जाना बड़ा ही चैलेंजिंग हो गया है क्योंकि उसके टिकट बड़े ही महंगे मिलते हैं। पहले के समय में जब लोग फिल्में देखने जाते थे तो उसे वक्त जो टिकट का दम लगता था, उसका 10 गुना पैसा अभी हम केवल अपनी पार्किंग में हंसते-हंसते दे देते हैं। यूं समझ लीजिए कि अभी हम जितना पैसा अपनी पार्किंग के लिए देते हैं उतने पैसे में 10 लोग उसे वक्त फिल्में देख लिया करते थे। अभी हाल में 1975 की एक फिल्म दीवार के टिकट काफी वायरल हो रही है दरअसल टिकट वायरल होने के पीछे का कारण उसे पर टैग किया हुआ टिकट का अमाउंट है जो यह दर्शा रहा है कि उसे वक्त से लेकर अब तक में कितने बदलाव हो चुके हैं।

वायरल हुआ दीवार का टिकट

सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी के साथ 1975 में रिलीज हुई फिल्म दीवार की टिकट वायरल हो रही है और इसने लोगों को शॉक्ड कर दिया है। इस मूवी टिकट को ट्विटर पर शेयर किया है बॉलीवुड डायरेक्टर नाम के ट्विटर हैंडल ने टिकट में आप देख सकते हैं

यह साल 1975 का गैलेक्सी सिनेमा का टिकट है। जो महेश तीन रुपए का था टिकट पर बाकी डिटेल भी नजर आ रही है [Wikimedia Commons]

कि यह साल 1975 का गैलेक्सी सिनेमा का टिकट है। जो महेश तीन रुपए का था टिकट पर बाकी डिटेल भी नजर आ रही है जिसके मुताबिक फिल्म 70 एमएम की और कंडीशंस सिनेमा हॉल में लगी है तारीख 1 में 1975 दिन गुरुवार दोपहर 3:00 बजे का शो जो टिकट लेने वाले ने बालकनी में बैठकर देखा टिकट पर लिखा दिखाई दे रहा है जी 2 का अर्थ है हाल की ओर और सीट का नंबर।

टैक्स के साथ वायरल

मजेदार बात तो यह है कि महेश ₹3 के इस मूवी टिकट में टैक्स भी शामिल है। टिकट को गौर से देखेंगे तो जहां शब्द में टिकट की कीमत लिखी है वहीं पास में ब्रैकेट भी लगें हैं। इस ब्रैकेट में साफ लिखा है टैक्स इंक्लूड यानी कि इसकी कीमत में टैक्स भी शामिल है।

मजेदार बात तो यह है कि महेश ₹3 के इस मूवी टिकट में टैक्स भी शामिल है। [Wikimedia Commons]

जबकि आज मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाएं तो टिकट की कीमत ज्यादातर डेढ़ सौ रुपए से शुरू होती है इतना ही नहीं पार्किंग में ढाई घंटे से ज्यादा देर खड़ी रहने वाली गाड़ी पर पार्किंग शुल्क भी हर घंटे ₹10 बढ़ जाता है। और कीमत 30 से ₹50 पर कर जाती है। या फोटो को देखकर सोशल मीडिया पर सभी इसी सोच में पड़े हैं कि पहले के समय में तीन रुपए में पूरी फिल्म देख लिया करते थे लेकिन आज फिल्म के लिए ₹300 तक की टिकट भी हम दे देते हैं।

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह

जहां धरती के नीचे है खजाना, वहां ऊपर क्यों है गरीबी का राज? झारखंड की अनकही कहानी