धर्मेंद्र:- कई सारी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र काफी शालीन स्वभाव के व्यक्ति हैं।[Wikimedia Commons]
धर्मेंद्र:- कई सारी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र काफी शालीन स्वभाव के व्यक्ति हैं।[Wikimedia Commons] 
मनोरंजन

जब डायरेक्टर पर बौखला गए थे धर्मेंद्र, बेचैन हो गए थे डायरेक्टर साहब

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

कई सारी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले धर्मेंद्र काफी शालीन स्वभाव के व्यक्ति हैं। लेकिन एक बार धर्मेंद्र भी अपने डायरेक्टर पर बौखला गए थे और फिर क्या हुआ चलिए आपको हम विस्तार से बताते हैं।

क्यों बौखला गए थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने शॉल चुपके चुपके मेरे हमदम मेरे दोस्त जैसे दर्जनों फिल्में की है लेकिन अच्छे रोल पाने और फिल्मों में काम करने की भूख उनकी कभी भी काम नहीं हुई थी। हालांकि या हर एक्टर की कहानी है चाहे वह लाखों फ़िल्में कर ले लेकिन हमेशा अपनी अगली फिल्म में वह अपनी पुरानी फिल्मों से ज्यादा अच्छा करैक्टर ढूंढता है। वैसे ही धर्मेंद्र 1971 की फिल्म आनंद में काम करना चाहते थे लेकिन यह फिल्म उनकी किस्मत में नहीं थी बहरहाल उन्होंने इसके डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को बहुत परेशान किया था।

धर्मेंद्र 1971 की फिल्म आनंद में काम करना चाहते थे लेकिन यह फिल्म उनकी किस्मत में नहीं थी [Wikimedia Commons]

तो जैसे आपको पता होगा कि आनंद में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना का बेहतरीन अभिनय है आज हम इन दो सितारों के बिना इस फिल्म के बनने की कल्पना नहीं कर सकते थे लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी ने जब इसकी शूटिंग शुरू नहीं की थी तब उन्होंने फिल्म के लिए कई एक्टर्स के नाम पर विचार किया था। धर्मेंद्र उनके जहां में थे यह स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने धर्मेंद्र को आनंद की स्क्रिप्ट जरूर सुनाई थी। निर्देशक ऋषि केश मुखर्जी एक दफा जब फ्लाइट से यात्रा कर रहे थे तब फ्लाइट में उनकी मुलाकात धर्मेंद्र से हो गई।खबरों की माने तो तब आनंद पर काम शुरू नहीं हुआ था कहते हैं कि ऋषिकेश मुखर्जी ने उसे फ्लाइट में धर्मेंद्र को आनंद की स्क्रिप्ट सुनाएं जो उन्हें बहुत पसंद आए सुपरस्टार को लगा कि डायरेक्टर साहब उन्हें फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।

आधी रात को करते रहें कॉल

धर्मेंद्र ऋषिकेश मुखर्जी की फोन कॉल का इंतजार करने लगे लेकिन उनके पास किसी का फोन नहीं आया पर उन्हें आनंद की शूटिंग के बारे में खबर लग गई धर्मेंद्र को खराब लगा के लीड रोल में राजेश खन्ना को कास्ट किया गया है और फिर क्या था धर्मेंद्र ने एक रात जी भरकर शराब पी और ऋषिकेश मुखर्जी को आधी रात फोन लगाया।

धर्मेंद्र ने एक रात जी भरकर शराब पी और ऋषिकेश मुखर्जी को आधी रात फोन लगाया। [Wikimedia Commons]

एक्ट्रेस ऋषिकेश मुखर्जी से सिर्फ यही पूछते रहे कि आपने मेरे संग ऐसा बर्ताव क्यों किया ऋषिकेश मुखर्जी उन्हें समझाते रहे और सुबह बात करने के लिए कहते रहे धर्मेंद्र ने उसे रात उन्हें कई बार कॉल किया जिससे ऋषिकेश मुखर्जी के लिए सोना दुर्भर हो गया था धर्मेंद्र 87 की उम्र में फिल्मों में काम कर रहे हैं उन्होंने पिछली बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कमल का रोल निभाया था लेकिन कुछ किस ऐसे रह जाते हैं जिन्हें याद कर दी पुरानी बातें फिर ताजा हो जाती है।

दूरदर्शन के इस शो के होस्ट को 14 लाख से अधिक चिट्ठियां भेजते थे दर्शक

कहां है किर्गिस्तान ? यहां विदेशी छात्रों पर हो रहे हैं हमले

20 मई को है हिंदू नववर्ष का पहला सोम प्रदोष व्रत, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पहली बार 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

कैसे बनी देश की पहली रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी? इस कंपनी के मालिक है विंड मैन ऑफ इंडिया