वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने साझा की अपने सगाई की तस्वीरें (IANS) 
मनोरंजन

वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने साझा की अपने सगाई की तस्वीरें

एक्टर वरुण तेज कोनिडेला(Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी(Lavanya Tripathi) ने सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरों के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है।

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी:  एक्टर वरुण तेज कोनिडेला(Varun Tej) और लावण्या त्रिपाठी(Lavanya Tripathi) ने सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरों के साथ अपनी सगाई की पुष्टि की है। वरुण और लावण्या ने अपने रिश्ते को छुपाए रखा और सगाई कर फैंस को सरप्राइज दिया। इस कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की।

शुक्रवार 9 जून को वरुण के हैदराबाद वाले घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी हुई।



वरुण और लावण्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीरें शेयर की। वरुण ने कैप्शन में लिखा है, मेरा लव मिल गया!

वहीं, लावण्या ने कैप्शन में लिखा, 'मुझे मेरे सबकुछ मिल गया।' साथ ही एक रेड हार्ट भी लगाया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण परवीन सत्तारू की आने वाली स्पाई थ्रिलर गंदीवाधारी अर्जुन में नजर आएंगे। वह वीटी13 के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।

--आईएएनएस/VS

कंट्रोवर्सी, अकेलापन और ठुकराहट के बाद, जब इस एक्ट्रेस ने लिखी ख़ुद की कहानी

बोनालु : आस्था, परंपरा और नारी शक्ति का भव्य उत्सव

कपड़े पर चित्र और होंठों पर गीत, ऐसी है ओडिशा और बंगाल की पट्टचित्र

बूढ़ों का देश बनता जा रहा है जापान, क्या बचा पाएगा अपना भविष्य?

कश्मीर की गलियों से लेकर प्रधानमंत्री के कंधों तक, कैसे बना कानी शॉल एक ग्लोबल ब्रांड?