चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा IANS
Zara Hat Ke

चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला: लखनऊ

मजदूर एक घर में खुदाई कर रहे थे, जिसका रेनोवेशन चल रहा है, तभी उन्हें करीब 129 चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला।

न्यूज़ग्राम डेस्क

याहियागंज (Yahiyaganj) के भीम नगर (Bhimnagar) इलाके में एक घर में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों (Silver Coin) से भरा एक मटका (Pitcher) मिला है। इस बरामदगी की खबर आग की तरह फैल गई जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले सभी चांदी के सिक्कों को जब्त कर लिया। पुलिस ने पुरातत्व विभाग को भी सूचना दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मजदूर एक घर में खुदाई कर रहे थे, जिसका रेनोवेशन चल रहा है, तभी उन्हें करीब 129 चांदी के सिक्कों से भरा घड़ा मिला।

अपर डीसीपी वेस्ट चिरंजीव सिन्हा ने बताया कि ज्ञान सिंह के घर में खुदाई का काम चल रहा था, तभी मटका मिला।

उन्होंने कहा, "पुरातत्व विभाग को सूचित कर दिया गया है। चांदी के इन सिक्कों को जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर नियमानुसार राजकोष में जमा कराया जाएगा।"

आईएएनएस/PT

25 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

बॉलीवुड में प्रयोग की कमी: अरशद वारसी

विश्व पोलियो दिवस 2025 : बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए एक वैश्विक मिशन

ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार धनुष स्टारर फिल्म 'इडली कढ़ाई', नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी दमदार फिल्म

बदहजमी से हैं परेशान? इन आयुर्वेदिक उपायों से मिलेगा परमानेंट छुटकारा