जंगल से लौटा गणेश  Wikimedia commons
Zara Hat Ke

चार दिन बाद जंगल से लौटा गणेश

एम. गणेश(M.Ganesh) और उनके दोस्त सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के प्रवेश बिंदु से नौ किलोमीटर दूर एक मंदिर में दर्शन करने को घने जंगल में गए थे।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व (Sathyamangalam Tiger Reserve) के घने जंगल में रविवार को तीन अन्य दोस्तों के साथ गया 18 वर्षीय युवक आखिरकार चार दिन बाद सुरक्षित घर वापस आ गया। एम. गणेश(M.Ganesh) और उनके दोस्त सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के प्रवेश बिंदु से नौ किलोमीटर दूर एक मंदिर में दर्शन करने को घने जंगल में गए थे।

वन विभाग के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि युवक अपने आप घर लौटने में कामयाब रहा। हालांकि, वह काफी थका हुआ महसूस कर रहा था, जिससे उसमें कमजोरी थी। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और वन अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि गणेश से हालत स्थिर हो जाने के बाद पूछताछ की जाएगी।

वन

सत्यमंगलम जंगल में मंदिर मुख्य भूमि से नौ किलोमीटर दूर है और यदि कोई दिशा खो देता है, तो वापस रास्ता खोजना मुश्किल हो जाता है। सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जंगली जानवर रहते हैं।

जंगल में जाने वाली टीम के तीन सदस्यों ने वन विभाग से अनुमति ली थी, लेकिन गणेश ने नहीं।

अनुमति लेने के बाद स्थानीय लोगों को मंदिर में जाने की अनुमति है।

आईएएनएस/PT

जब चेहरे पर गंभीर चोट लगने के बावजूद अरुण विजय ने नहीं रोकी 'इडली कढ़ाई' की शूटिंग

वैश्विक अनिश्चितता का असर, सोना की कीमत 1.10 लाख रुपए के पार

अमेरिका जापानी वाहन निर्माताओं पर टैरिफ लगाना करेगा शुरू, कोरियाई कारों पर 25 प्रतिशत शुल्क

एफबीआई का दावा, चार्ली किर्क के हत्यारे से जुड़ा डीएनए मिला

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण की तैयारियों का जायजा लेने 19 को आएंगे सीएम योगी