दिल्ली में टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभर रही कुतुबमीनार जैसी दिखने वाली यह इमारत (IANS)

 

दिल्ली में टूरिस्ट स्पॉट

इतिहास

दिल्ली में टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभर रही कुतुबमीनार जैसी दिखने वाली यह इमारत

स्थानीय लोगों और पर्यटको की मांग है कि यहां पर लाइट की व्यवस्था की जाए जिससे इसे हम रात में निहार सकें।

न्यूज़ग्राम डेस्क

दिल्ली (Delhi) में हस्तसाल मीनार (Hastsal minar) को रेनोवेशन के बाद दोबारा टूरिस्टों के लिए खोल दिया गया है। यह मुगलकालीन हस्तसाल मीनार दिल्ली के वेस्ट में स्थित है। मुगलकाल में बनी कुतुब मीनार (Qutub minar) की तरह दिखने वाली इस मीनार की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। उसके बाद इसका रिनोवेशन करवाया गया है। आपको बता दे कि हस्तसाल की मीनार को 1650 में मुगल बादशाह शाहजहां (Shahjahan) ने बनवाया था। पहले यह मीनार 5 मंजिल हुआ करती थी। लेकिन अब सिर्फ 3 मंजिल ही बची है। इस मीनार को बनाने के लिए लाल रंग के पत्थर का प्रयोग किया गया है। इस मीनार की ऊंचाई 17 मीटर है। मीनार में ऊपर तक जाने के लिए एक पतली सीढ़ी बनी है। और इस मीनार के अंदर एक सुरंग भी मौजूद है। उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक मीनार की यह सारी चीजें पर्यटकों को बहुत लुभाएंगी।

कुतुबमीनार की तरह दिखने वाली हस्तसाल मीनार के परिसर को जब से आम लोगों के लिए खोला गया है। तब से यह पर्यटकों और स्थानीय लोगों का फेवरिट हॉलिडे डेस्टिनेशन बन गया है।

यह मीनार 5 मंजिला थी, लेकिन अब इसका सिर्फ आधा हिस्सा ही बचा है। स्थानीय लोगों और पर्यटको की मांग है कि यहां पर लाइट की व्यवस्था की जाए जिससे इसे हम रात में निहार सकें।

सभी ऐतिहासिक इमारतों की तरह हस्तसाल मीनार परिसर को भी सूरज उगने के बाद खोला जाता है। और सूरज डूबते ही इसको बंद कर दिया जाता है। हस्तसाल मीनार दिल्ली का एक अच्छा टूरिस्ट स्पॉट बनकर उभर रही है।

आईएएनएस/PT

शोभना समर्थ : परिवार की स्थिति सुधारने के लिए रखा फिल्मों में कदम, आज नातिन भी कर रही पर्दे पर राज

राउलाने मेला: किन्नौर का अनोखा त्योहार जो विदा करता है सर्दियों के रक्षक

चावल का मांड: एक ऐसा आयुर्वेदिक टॉनिक, जो तन और मन दोनों का रखे ख्याल

रीता फारिया ने उधार के कपड़ों में रचा इतिहास, बनी भारत की पहली मिस वर्ल्ड

पूर्वोत्तानासन: पीठ दर्द और तनाव से पाएं मुक्ति, शरीर बनेगा मजबूत