टेक्सस में वाहन के अंदर मिले 12 प्रवासी।(Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

टेक्सस में वाहन के अंदर मिले 12 प्रवासी

टेक्सस(Texas) में पुलिस की छापेमारी(Police Raid) के दौरान एक 18 पहिया वाहन के अंदर 12 प्रवासी(Migrant) मिले। स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी।

न्यूज़ग्राम डेस्क

टेक्सस(Texas) में पुलिस की छापेमारी(Police Raid) के दौरान एक 18 पहिया वाहन के अंदर 12 प्रवासी मिले। स्थानीय मीडिया ने ये जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पुलिस अधिकारियों ने चोरी हुए ट्रक के ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, जिसके कारण यूएस-मेक्सिको सीमा के पास बेक्सर काउंटी में थोड़ी देर तक ट्रक का पीछा करना पड़ा।

ड्राइवर, जिसके पास बंदूक थी, आख़िरकार रुका और उसे हिरासत में ले लिया गया।

जांचकर्ताओं को ट्रेलर के अंदर 10 पुरुष और दो महिलाएं मिलीं, जिनमें से एक गर्भवती भी थी।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रवासी होंडुरास(Honduras), ग्वाटेमाला(Guatemala) और मैक्सिको(Mexico) से थे।

इससे पहले प्रवासियों को रियो ग्रांडे(Rio Grande) में वापस जाने के लिए कहा गया था और उन्हें पानी न देने का आदेश भी दिया गया था।(IANS/RR)

रैप स्टार बोहेमिया का धमाकेदार कमबैक, 1 नवंबर को दुबई में आसिम रियाज के साथ देंगे लाइव परफॉर्मेंस

बहुत गर्म चाय पीना पड़ सकता है भारी, वैज्ञानिकों ने बताया कैंसर का खतरा

माधुरी दीक्षित ने पति श्रीराम नेने के साथ मनाई शादी की 26वीं सालगिरह

लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन

योग से बनेगा पाचन तंत्र मजबूत, कब्ज की समस्या होगी दूर