जयपुर की सब्जी मंडी मोहना मंडी में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान से 150 किलो टमाटर(Tomato) चुरा लिए।(Image: Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

जयपुर में 150 किलो टमाटर की चोरी

जयपुर की सब्जी मंडी मोहना मंडी में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान से 150 किलो टमाटर चुरा लिए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

 जयपुर की सब्जी मंडी मोहना मंडी में अज्ञात बदमाशों ने एक दुकान से 150 किलो टमाटर(Tomato) चुरा लिए।

चोरी की वारदात दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दुकान मालिक हमीद ने पाया कि उसकी दुकान से टमाटर की छह पेटियां गायब हैं।

उन्होंने अपने सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया तो बदमाश बक्से लेकर वीडियो में भागते दिखे।

मोहना मंडी के प्रेसीडेंट राहुल तंवर ने घटना की पुष्टि करते हुए सभी सब्जी विक्रेताओं को सतर्क और सावधान रहने को कहा है।

हालांकि पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

यह घटना तब हुई जब देश भर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। (IANS/AK)

झारखंड में तीन कफ सिरप पर लगा प्रतिबंध, बच्चों की मौत के बाद सरकार सतर्क

धर्मपरिवर्तन और गर्भपात आरोपों में गिरफ्तार हुए बिहार के यूट्यूबर मनी मेराज

डिजिटल डिटॉक्स: खुद को दोबारा रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता