Border Issue:- सरहद पार से एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है। सीमा हैदर की तरह एक और स्त्री भारत की सीमा पार से अपने प्यार के खातिर भारत पहुंच चुकी हैं।[Pixabay] 
अंतर्राष्ट्रीय

सरहद पार कर फिर आई एक महिला, इस बार कौन से देश से आई है ये?

खबरों के अनुसार सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से दिलरुबा नाम की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ भारत पहुंच गई और इसका कारण था कि वह अपने प्यार अब्दुल को पाने के लिए उसके घर पहुंची।

न्यूज़ग्राम डेस्क, Sarita Prasad

Border Issue:- सरहद पार से एक और चौंकाने वाली खबर आ रही है। सीमा हैदर की तरह एक और स्त्री भारत की सीमा पार से अपने प्यार के खातिर भारत पहुंच चुकी हैं।आपको बता दे कि यह महिला बांग्लादेश से अपने तीन बच्चों के साथ भारत पहुंची। इस महिला की दोस्ती भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव के एक युवक से टिक टॉक पर हुई थी और फिर वह दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई। खबरों के अनुसार सीमा हैदर के बाद अब बांग्लादेश से दिलरुबा नाम की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ भारत पहुंच गई और इसका कारण था कि वह अपने प्यार अब्दुल को पाने के लिए उसके घर पहुंची। यह नजारा देख कर आज पड़ोस के लोग चौंक गए साथ ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गई। 

क्या था पूरा मामला

यह पूरा मामला भारत नेपाल बॉर्डर पर बसे गांव भरता रोशनगढ़ का है। हालांकि अब्दुल पहले से ही शादीशुदा है इस वजह से दिलरुबा ने आपत्ति जताई। जब इस बात की भनक पुलिस को लगी तो महिला को कस्टडी में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। जब महिला से पूछताछ की गई तो उसके पास वैध डॉक्यूमेंट निकले जिन में पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा शामिल है। यह महिला बांग्लादेश के राजन जिले के चटगांव की रहने वाली है। और अपने प्रेमी अब्दुल से मिलने के लिए इस महिला ने बांग्लादेश बॉर्डर पर कर भारत में कदम रख दिया। उल्लेखनीय है की सीमा हैदर  के बाद इन मामलों में काफी बढ़ोतरी नजर आ रही है। या यूं कह लीजिए की सीमा हैदर के बाद सरहद पार करना एक ट्रेंड बनता जा रहा है।

जब महिला से पूछताछ की गई तो उसके पास वैध डॉक्यूमेंट निकले जिन में पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा शामिल है। [Pixabay]

कौन है सीमा हैदर

दरअसल सीमा हैदर पाकिस्तान की एक नागरिक थीं, जो भारत में रह रहे सचिन के लिए पाकिस्तान की सरहद पार कर भारत आ पहुंची थीं। सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी। उनके भारत आने से कई तरह के सवाल उठने लगे थे जैसे उनके स्पाई होने का खतरा सबसे अधिक था।

हालांकि सीमा का भारत आने पर कई प्रकार के विवाद हुए ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान आर्मी ने सीमा को भारत में जासूसी करने के लिए भेजा है लेकिन यह बात साबित नहीं हो पाई थी। [Pixabay]

सीमा ने भारत में अपनी कहानी बताएं और कहा कि उनके शहर उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव करते थे और पब जी के माध्यम से, उनकी मुलाकात सचिन से हुई थी और फिर क्या था वह सचिन के प्यार में पाकिस्तान से भारत चली आईं। हालांकि सीमा का भारत आने पर कई प्रकार के विवाद हुए ऐसा माना जा रहा था कि पाकिस्तान आर्मी ने सीमा को भारत में जासूसी करने के लिए भेजा है लेकिन यह बात साबित नहीं हो पाई थी। और अब बांग्लादेश से आई इस महिला के ऊपर भी कुछ इसी प्रकार के आरोप लगने शुरू हो गए हैं अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह किस्सा आगे क्या मोड़ लेता है। 

पीएम मोदी का बिहार-बंगाल दौरा, 36 हजार करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

टेक्सास में भारतीय व्यक्ति की हत्या पर ट्रंप ने किया वादा, 'न्याय की पूरी सीमा तक कार्रवाई'

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म 'ओ रोमियो' की रिलीज डेट हुई फाइनल

मानव कौल और मोहम्मद जीशान अय्यूब लेकर आ रहे हैं 'रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब' की कहानी, जल्द होगी रिलीज

बिग बॉस 19: अमाल मलिक की आवाज के फैन हुए अक्षय कुमार