संघर्ष का मैदान न होकर रचनात्मक मंच बने साइबर स्पेस:वांग यी।(Image: Wikimedia Commons) 
अंतर्राष्ट्रीय

संघर्ष का मैदान न होकर रचनात्मक मंच बने साइबर स्पेस: वांग यी

सीपीसी केंद्रीय कमेटी(CPC Central Committee) के वैदेशिक मामले आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी(Wang Yi) ने हाल ही में जोहान्सबर्ग(Johannesburg) में आयोजित ब्रिक्स देशों(BRICS) के राष्ट्रीय सलाहकारों के सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि नेटवर्क को डिजिटल लोहे के पर्दे की स्थापना में जुटे संघर्ष का मंच न होकर फूलों के खिलने का बड़ा मैदान होना चाहिए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सीपीसी केंद्रीय कमेटी(CPC Central Committee) के वैदेशिक मामले आयोग के कार्यालय के निदेशक वांग यी(Wang Yi) ने हाल ही में जोहान्सबर्ग(Johannesburg) में आयोजित ब्रिक्स देशों(BRICS Countries) के राष्ट्रीय सलाहकारों के सम्मेलन में भाषण देते हुए कहा कि नेटवर्क को डिजिटल लोहे के पर्दे की स्थापना में जुटे संघर्ष का मंच न होकर फूलों के खिलने का बड़ा मैदान होना चाहिए।

पांच ब्रिक्स देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों व उच्च प्रतिनिधियों और बेलारूस, ईरान, सउदी अरब, मिस्र, ब्रुंडी, यूएई, कजाकिस्तान और क्यूबा के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित हुए।उन्होंने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया कि साइबर सुरक्षा कैसे विकासशील देशों के लिए चुनौती बन रही है।

वांग यी(Wang Yi) ने कहा कि हमें रणनीतिक संपर्क मजबूत कर सहयोग की दिशा साफ करनी और एकजुट होकर समान हितों की सुरक्षा करनी चाहिए। वांग यी ने चार सूत्रीय सुझाव पेश किये।पहला, न्यायपूर्ण और जायज़ साइबर स्पेस(Cyber Space) की स्थापना की जाए। दूसरा, खुले व समावेशी साइबर स्पेस का निर्माण किया जाए। तीसरा, सुरक्षित और स्थिर साइबर स्पेस की स्थापना की जाए। चौथा, जीवंत शक्ति से भरी साइबर स्पेस का निर्माण किया जाए।

वांग यी ने बल दिया कि चीन साइबर सुरक्षा को बहुत महत्व देता है और सक्रियता से वैश्विक डेटा व साइबर सुरक्षा के लिए योगदान देता है। चीन व्यापक नवोदित बाजार वाले देशों और विकासशील देशों के साथ सहयोग बढ़ाकर वैश्विक साइबर स्पेस के साझे भविष्य के लिए कोशिश करने को तैयार है।(IANS/RR)

एक Sparrow Man की कहानी, जिनकी मेहनत से बचा हजारों गोरैयों का परिवार!

भगवान जगन्नाथ का रथ खींचती हैं जो रस्सियाँ, उनके पीछे छिपा है एक आदिवासी समाज!

मोहम्मद शमी को कोर्ट से बड़ा झटका : पत्नी-बेटी को हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये !

जिसे घरों में काम करना पड़ा, आज उसकी कला को दुनिया सलाम करती है – कहानी दुलारी देवी की

सफलता की दौड़ या साइलेंट स्ट्रगल? कोरिया में डिप्रेशन की असली वजह