अगले 48 घंटे में तेल उत्पादन को रोक सकता है इक्वाडोर  IANS
अंतर्राष्ट्रीय

अगले 48 घंटे में तेल उत्पादन को रोक सकता है इक्वाडोर

प्रदर्शन के कारण पेट्रोइक्वाडोर के 996 तेल कुएं और अन्य कंपनियों के 180 तेल कुएं बंद करने पड़े हैं।

न्यूज़ग्राम डेस्क

देशव्यापी विरोध प्रदर्शन और जगह-जगह सड़क बंद किए जाने के कारण इक्वाडोर अगले 48 घंटे में तेल उत्पादन को रोक सकता है। चीन की संवाद समिति शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कई जगहों पर यातायात रोके जाने के कारण और देश के अमेजन इलाके में तेल कुओं पर कब्जे की वजह से तेल क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

ऊर्जा मंत्री जेवियर वेरा ने कहा कि अगर स्थिति ऐसी ही रही तो अगले 48 घंटे में देश का तेल उत्पादन निलंबित किया जा सकता है। इस हालत में माल की आपूर्ति संभव नहीं है।

पिछले दो सप्ताह से जारी विरोध प्रदर्शन के कारण इक्वोडोर में तेल उत्पादन 13 लाख बैरल से भी अधिक घटा है और सबसे अधिक नुकसान सरकार तेल कंपनी पेट्रोइक्वाडोर को उठाना पड़ा है। कंपनी के उत्पादन में 10,61,875 बैरल की गिरावट आई है।

प्रदर्शन के कारण पेट्रोइक्वाडोर के 996 तेल कुएं और अन्य कंपनियों के 180 तेल कुएं बंद करने पड़े हैं।

विरोध प्रदर्शन के दौरान अब तक पांच लोगों की मौत और कई अन्य के घायल होने की खबर है। यह विरोध इक्वाडोर के मूल निवासियों के संगठन के आह्वान पर किया जा रहा है। संगठन कई तरह के आर्थिक और सामाजिक सुधार की मांग कर रहा है।
(आईएएनएस/PS)

7 अक्टूबर: जानें इस दिन से जुड़ी कुछ खास घटनाएं

'दिल पे मत ले यार' की असफलता ने दिवालिया बना दिया था : हंसल मेहता

बिग बॉस19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना

मनीष मल्होत्रा की 'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'आप इस धूप में' मंगलवार को होगी रिलीज

भैंस चराने वाली यूपीएससी कैंडिडेट, आईएएस सी वनमथी की मोटिवेशनल स्टोरी!