पावर ग्रिड समझौते पर सऊदी अरब और इराक ने मिलाया हाथ ELECTRIC POWER GRID
अंतर्राष्ट्रीय

पावर ग्रिड समझौते पर सऊदी अरब और इराक ने मिलाया हाथ

शुक्रवार को सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सऊद और इराकी तेल मंत्री एहसान अब्दुल जब्बार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

न्यूज़ग्राम डेस्क

सऊदी अरब और इराक ने आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सऊद और इराकी तेल मंत्री एहसान अब्दुल जब्बार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

अब्दुलअजीज ने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के अलावा, समझौते पर हस्ताक्षर करने से सऊदी अरब को बिजली ग्रिड के लिए क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने और देश की बिजली उत्पादन परियोजनाओं में निवेश से संबंधित मदद मिलेगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया कि शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों के नेता, जॉर्डन, मिस्र और इराक के नेता हिस्सा लेंगे।

(आईएएनएस/AV)

डी. के. शिवकुमार आरएसएस गीत विवाद: गलती या राजनितिक चाल?

ग्रेटर नोएडा में निक्की की संदिग्ध मौत: दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा पर उठे सवाल

भूत-प्रेत से रक्षा करने वाले देवता को क्यों चढ़ाया जाता है शराब का भोग?

उपराष्ट्रपति चुनाव और नकली हस्ताक्षर

दक्षिण कोरिया : भ्रष्टाचार मामले में पूर्व प्रथम महिला से गुरुवार को होगी पूछताछ