पावर ग्रिड समझौते पर सऊदी अरब और इराक ने मिलाया हाथ
पावर ग्रिड समझौते पर सऊदी अरब और इराक ने मिलाया हाथ ELECTRIC POWER GRID
अंतर्राष्ट्रीय

पावर ग्रिड समझौते पर सऊदी अरब और इराक ने मिलाया हाथ

न्यूज़ग्राम डेस्क

सऊदी अरब और इराक ने आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि शुक्रवार को सऊदी ऊर्जा मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सलमान अल सऊद और इराकी तेल मंत्री एहसान अब्दुल जब्बार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।

अब्दुलअजीज ने कहा कि द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को बढ़ाने के अलावा, समझौते पर हस्ताक्षर करने से सऊदी अरब को बिजली ग्रिड के लिए क्षेत्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करने और देश की बिजली उत्पादन परियोजनाओं में निवेश से संबंधित मदद मिलेगी।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से बताया कि शनिवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिसमें खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों के नेता, जॉर्डन, मिस्र और इराक के नेता हिस्सा लेंगे।

(आईएएनएस/AV)

चुनाव आयोग ने तेलंगाना राज्य में बदल दिया मतदान का समय, अब कड़ी धूप से बच सकेंगे मतदाता

रहस्यों से भरा है केदारेश्‍वर गुफा मंदिर, केवल एक स्तंभ पर है खड़ा

मई में कब है मोहिनी एकादशी? इस दिन व्रत रखने से सदा बनी रहती है श्री हरि की कृपा

ताजमहल को चमकाने में लग जाते हैं करोड़ों रुपए, एक खास तरीका का किया जाता है इस्तेमाल

राजस्थान का ये झील एक रात में बनकर हुई तैयार, गर्मियों में भी यहां घूमने आते हैं लोग