Operation Kaveri के तहत सूडान से 278 भारतीयों का पहला जत्था निकाला गया(IANS)

 
अंतर्राष्ट्रीय

Operation Kaveri के तहत सूडान से 278 भारतीयों का पहला जत्था निकाला गया

INS सुमेधा ने मंगलवार को हिंसा प्रभावित सूडान(Sudan) से 278 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को सुरक्षित निकाला

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूज़ग्राम हिंदी: INS सुमेधा ने मंगलवार को हिंसा प्रभावित सूडान(Sudan) से 278 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को सुरक्षित निकाला, वहीं भारतीय नौसेना का एक अन्य युद्धपोत आईएनएस तेग भी ऑपरेशन 'कावेरी'(Operation Kaveri) में शामिल हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि आईएनएस तेग खार्तूम में फंसे भारतीयों के लिए राहत सामग्री लेकर पोर्ट सूडान पहुंच गया है।

उन्होंने पोस्ट किया, आईएनएस तेग, ऑपरेशन कावेरी में शामिल हुआ। अतिरिक्त अधिकारियों और फंसे हुए भारतीयों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के साथ पोर्ट सूडान पहुंचा। पोर्ट सूडान में दूतावास कैंप कार्यालय द्वारा चल रहे निकासी प्रयासों को बढ़ावा देगा।

इस बीच, विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन भी सऊदी अरब के जेद्दा में तैयारियों की देखरेख करने और भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को लेने के लिए पहुंचे, भारतीय नागरिक दिन में पहले आईएनएस सुमेधा पर सूडान से रवाना हुए थे।

मुरलीधरन ने ट्वीट किया, जेद्दा पहुंचने पर, सऊदी अरब टीम ऑपरेशन कावेरी में शामिल होने के लिए सूडान से भारतीयों को निकालने की सुविधा के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष का दौरा किया। पोर्ट सूडान और जेद्दा दोनों में आवश्यक बुनियादी ढांचा है। टीम जमीन पर पूरी तरह से तैयार है।



278 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था मंगलवार को पोर्ट सूडान से आईएनएस सुमेधा में सवार हुआ और जेद्दा के लिए रवाना हुआ। ऑपरेशन कावेरी नाम की निकासी प्रक्रिया 23 अप्रैल को शुरू हुई, आईएनएस सुमेधा के अलावा, भारतीय वायुसेना के दो विमानों को सूडान की राजधानी में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भेजा गया था, सूडान में 15 अप्रैल को सेना और अर्धसैनिक बलों के आपस में भिड़ने के बाद गृहयुद्ध छिड़ गया, जिससे बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, जिसमें एक भारतीय नागरिक सहित सैकड़ों लोगों की मौत हुई।

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान में मौजूदा स्थिति पर शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। उन्होंने फंसे भारतीयों को निकालने के लिए आकस्मिक योजना तैयार करने के लिए कहा था।

सूडान में लगभग 3,000 भारतीय हैं।

--आईएएनएस/VS

रोहित शर्मा ने 'ब्रोंको टेस्ट' में किया प्रभावित, इन खिलाड़ियों ने भी टेस्ट पास किए

लातेहार में नौ नक्सलियों ने पांच एके-47 सहित हथियारों के जखीरे के साथ किया सरेंडर

तियानजिन में पीएम मोदी-पुतिन की दोस्ताना मुलाकात, द्विपक्षीय बैठक के लिए एकसाथ कार में पहुंचे

ब्रिटेन की पहली सिख महिला बॉक्सर : चरण कौर ढेसी ने तानों को मात देकर रचा इतिहास

जनता भाजपा को बिहार से भगाने का काम करेगी : तेजस्वी यादव