<div class="paragraphs"><p>भारत-बांग्लादेश मैत्री डीजल पाइपलाइन करेंगे नरेंद्र मोदी और शेख हसीना (आईएएनएस)</p></div>

भारत-बांग्लादेश मैत्री डीजल पाइपलाइन करेंगे नरेंद्र मोदी और शेख हसीना (आईएएनएस)

 

18 मार्च को होगा उद्घाटन

अंतर्राष्ट्रीय

भारत-बांग्लादेश मैत्री डीजल पाइपलाइन करेंगे नरेंद्र मोदी और शेख हसीना

न्यूज़ग्राम डेस्क

न्यूजग्राम हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) 18 मार्च को संयुक्त रूप से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए भारत-बांग्लादेश मैत्री डीजल पाइपलाइन (Diesel Pipeline) का उद्घाटन करेंगे। यह भारत और बांग्लादेश के बीच पहली सीमा पार ऊर्जा पाइपलाइन है, जिसे 377 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है, जिसमें से लगभग 285 करोड़ रुपये की लागत से बनी पाइपलाइन का बांग्लादेश हिस्सा भारत सरकार द्वारा अनुदान सहायता के तहत वहन किया गया है।

पाइपलाइन में 1 मिलियन मीट्रिक टन प्रति वर्ष (एमएमटीपीए) डीजल के परिवहन की क्षमता है, जिसे शुरू में उत्तरी बांग्लादेश के सात जिलों में आपूर्ति की जाएगी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पाइपलाइन के संचालन से भारत से बांग्लादेश तक डीजल परिवहन का स्थायी, विश्वसनीय, लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल तरीका तैयार होगा और दोनों देशों के बीच ऊर्जा सुरक्षा में सहयोग को और बढ़ावा मिलेगा।

आईएएनएस/PT

भारत की पहली महिला पहलवान, जिन्होंने पुरुषों से भी किया मुकाबला

गोविंदा की बहन कामिनी खन्ना ने पति के मौत के बाद अकेले ही संभाला सब

एक वोट देने में कितना रुपया होता है खर्च? कुल चुनावी खर्च जान कर हो जाएंगे हैरान

मई के पहले रविवार के दिन मनाया जाता है वर्ल्ड लाफ्टर डे, जानिए क्यों जरूरी है हंसना

कहावतों में सुनते आ रहे हैं “तीस मार खान”, जानिए असल में कौन हैं ये?