अंतर्राष्ट्रीय सहनशीलता दिवस
अंतर्राष्ट्रीय सहनशीलता दिवस IANS
अंतर्राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय सहनशीलता दिवस: चीनी संस्कृति में सहनशीलता की झलक

न्यूज़ग्राम डेस्क

हर वर्ष के 16 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय सहनशीलता दिवस (International Tolerance Day) मनाया जाता है। एक साल में कम से कम एक बार विश्व के विभिन्न देशों, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और व्यक्तियों का ध्यान सहनशीलता पर आकर्षित होता है, और इस बारे में योगदान दिया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय सहनशीलता दिवस यह जागरूकता बढ़ाता है कि शांति, लोकतंत्र और अनवरत विकास प्राप्त करने के लिए सहनशीलता एक आवश्यक शर्त है।

यूनेस्को (UNESCO) द्वारा इस दिवस की स्थापना करने का उद्देश्य यह है कि विविध समाज में हमें सहनशीलता से जुड़ी शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना चाहिये, ताकि सभी लोग सामंजस्यपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से एक साथ जीवन बिता सकें। वास्तव में वर्ष 1945 में पैदा संयुक्त राष्ट्र चार्टर (United Nations Charter) के प्रस्तावना में यह कहा गया था कि लोगों को सहनशीलता पर कायम रहना चाहिये, अच्छे पड़ोसी जैसे संबंधों को निभाना चाहिये, और सामंजस्य से जीवन बिताना चाहिये।

गौरतलब है कि चीन (China) के कई प्राचीन वाक्यों में भी सहनशीलता की बुद्धि छिपी हुई है। उदाहरण के लिये चीन के कऩ्फ्यूशियसवाद की प्रसिद्ध क्लासिक पुस्तक एनालेक्ट्स में यह लिखा हुआ है कि आप जो करना पसंद नहीं करते, उसे दूसरों पर न थोपें। इस वाक्य में चीनी लोगों के मानवीय संबंधों से निपटने में एक महत्वपूर्ण सिद्धांत प्रकट किया गया है।

और एक वाक्य यह है कि आदमी भगवान (God) नहीं है, इसलिये कोई व्यक्ति गलत काम करने से नहीं बच सकता। इसका मतलब यह है कि हमें अपने आप, अपने दोस्त, अपने समाज यहां तक कि अपने दुश्मन को माफ करने की क्षमता होनी चाहिए। हालांकि हकीकत में कई खामियां हैं, फिर भी जीवन आगे बढ़ रहा है। इसलिये कृपया अपनी सारी ऊर्जा उन लोगों से प्यार करने में खर्च करें जिन्हें आप प्यार करते हैं और जो आपसे प्यार करते हैं।

इनके अलावा और एक वाक्य ऐसा है कि लोगों को उतना ही व्यापक होना चाहिए जैसे कि समुद्र अनगिनत नदियों को अपने अंदर समा सकता है। यह बात लिन जेशू ने कही थी, जो चीन के छिंग राजवंश में एक राजनीतिज्ञ, लेखक, विचारक और राष्ट्रीय नायक हैं। यह कहा जा सकता है कि सहनशीलता की भावना प्राचीन समय से आज तक चीनी समाज में कायम है।

आईएएनएस/RS

इस देश में रहते हैं मात्र 35 लोग, यहां के मिलनसार तानाशाह को देख चौक जाते हैं टूरिस्ट

मुगल काल में भी किया जाता था बर्फ का इस्तेमाल, खास विदेशों से मंगवाया जाता था इसे

बंबी बाल्टी जंगल में लगे भीषण आग को बुझाने में है मददगार, जानिए और क्या है इसकी खासियत

अरब में बन गया एक नया धर्म, जानें आखिर किस आधार पर बनाया जाता है धर्म?

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल का आशीर्वाद पाने के लिए इस प्रकार करें पूजा