ऑक्सफोर्ड विश्व का नंबर वन तो आईआईएससी बेंगलुरु भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान
ऑक्सफोर्ड विश्व का नंबर वन तो आईआईएससी बेंगलुरु भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान Wikimedia
अंतर्राष्ट्रीय

ऑक्सफोर्ड विश्व का नंबर वन तो आईआईएससी बेंगलुरु भारत का सर्वश्रेष्ठ संस्थान: टाइम्स वर्ल्ड रैंकिंग

न्यूज़ग्राम डेस्क

टाइम्स वर्ल्ड रैंकिंग (Times World Ranking) ने अपनी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Ranking) जारी की है। टाइम्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस (Indian Institute of Science)' यानी आईआईएससी(IISC) बेंगलुरु (Bengaluru) को भारत का सर्वश्रेष्ठ उच्च शिक्षण संस्थान चुना गया है। वही टाइम्स रैंकिंग में ऑक्सफोर्ड (Oxford) को वर्ल्ड नंबर वन यूनिवर्सिटी चुना गया है। ऑक्सफोर्ड लगातार सातवें वर्ष इस वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर है।

टाइम्स कि इस ग्लोबल रैंकिंग में दुनियाभर के कुल 104 देशों के 1799 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया था। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस इन ने 1799 विश्वविद्यालयों की इस ग्लोबल रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है। आईआईएससी बेंगलुरु ने विश्व के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में रैंक हासिल की है। विश्व के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में स्थान पाने वाला आईआईएससी बेंगलुरु एकमात्र भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान है। वहीं प्रतिष्ठित टाइम्स रैंकिंग द्वारा रैंक किए गए सभी संस्थानों में जामिया मिलिया इस्लामिया भारत में 6 वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल यह विश्वविद्यालय 7 वें स्थान पर था।

आईआईएससी बेंगलुरु के अलावा, आईआईटी रोपड़, ट्रिपल आईटी हैदराबाद और दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया ने विश्व के टॉप 600 विश्वविद्यालयों में स्थान हासिल किया है।

टाइम्स रैंकिंग में जहां ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को वर्ल्ड की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी चुना गया है, वहीं दूसरे नंबर पर अमेरिका की हार्वर्ड और तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) है। चौथे स्थान पर स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटीयूएस, पांचवे नंबर पर मैसच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूएस है।

टाइम्स रैंकिंग में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, आईआईटी इंदौर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), आईआईआईटी दिल्ली और एनआईटी सिलचर समेत 13 भारतीय संस्थान को 601-700 के बीच रैंक हासिल हुआ है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, आईआईटी पटना, आईआईटी गांधीनगर, बिट्स पिलानी, पंजाब यूनिवर्सिटी, एनआईटी तिरुचिरापल्लीऔर एनआईटी हमीपुर, की रैंकिग 801-1000 के बीच है।

ऑक्सफोर्ड

इस रैंकिंग के अनुसार वैश्विक स्तर पर जामिया इस साल 501-600 रैंकिंग बैंड पर पहुंच गया, जो पिछले साल 601-800 था। जामिया की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में विश्वविद्यालय के लगातार सुधार पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, यह प्रदर्शन उच्च गुणवत्ता अनुसंधान, प्रकाशन और शिक्षण पर इसके प्रोत्साहन के अलावा जामिया की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति और पहुंच को दर्शाता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि विश्वविद्यालय अपने प्रदर्शन में सुधार करेगा और आने वाले वर्षों में इसकी रैंकिंग में और वृद्धि होगी।

कुलपति ने सभी सहयोगियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया कि वे आने वाले वर्षों में रैंकिंग में और सुधार करने के लिए अपने प्रयास जारी रखें।

टाइम्स रैंकिंग की यह तालिका 13 सावधानीपूर्वक कैलिब्रेटेड प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है जो चार क्षेत्रों में एक संस्थान के प्रदर्शन को मापते हैं। इनमें शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण शामिल है। इससे पहले इस साल जुलाई में जामिया मिलिया इस्लामिया ने शिक्षा मंत्रालय के राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2022 रैंकिंग में सभी भारतीय विश्वविद्यालयों में तीसरा स्थान हासिल किया था।

जामिया (Zamia) ने एनआईआरएफ (NIRF) में पिछले साल से अपनी स्थिति में काफी सुधार किया है। इस साल सितंबर में लंदन स्थित क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग एजेंसी (QS University Ranking Agency) द्वारा जारी क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2022 में जामिया को 186वें स्थान पर रखा गया था, जो पिछले साल 203 से अपनी स्थिति में सुधार कर रहा है। प्रतिष्ठित क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग - 2022, अब तक की सबसे बड़ी 687 शीर्ष एशियाई विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। इस साल सितंबर में क्लेरिवेट एनालिटिक्स, मॉस्को द्वारा जारी आरयूआर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में जेएमआई दुनिया के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में भी शामिल है।

आईएएनएस/PT

भारतीय लिबरल पार्टी ने दिल्ली के 3 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया नामांकन

ब्रह्म मुहूर्त में देवी-देवता आते हैं पृथ्वी पर, जानिए इस दौरान किन कामों को करना नहीं है उचित

पिता ने बेटे को रटाकर लाया सारे सवालों का जवाब, जस्टिस लीला सेठ ने पकड़ लिया झूठ

इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की होती है पूजा, मंदिर के गर्भ गृह में बनी है ब्रह्म खाई

बिहार के नदियों में पानी की जगह दिख रहे हैं रेत, जिससे खेती और पशुपालन में आ रही है बाधा