IND And NEP के बीच छह समझौतो पर हुए हस्ताक्षर (Twitter) 
अंतर्राष्ट्रीय

IND And NEP के बीच छह समझौतो पर हुए हस्ताक्षर

NewsGram Desk

 न्यूजग्राम हिन्दी: नेपाल और भारत (IND And NEP) ने सोमवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी की यात्रा के दौरान छह समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। काठमांडू में विदेश मंत्रालय ने मोदी और उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के बीच द्विपक्षीय वार्ता के बाद समझौते की घोषणा की।

मंत्रालय ने कहा कि दोनों देश (IND And NEP) के प्रधानमंत्रियों ने 1-3 अप्रैल को देउबा की भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान अपनी उपयोगी चर्चाओं को याद किया। सोमवार की बातचीत के दौरान, दोनों प्रधानमंत्रियों ने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ और सौहार्दपूर्ण संबंधों को और बढ़ाने के उद्देश्य से नेपाल-भारत सहयोग और आपसी हितों के मामलों का व्यापक अवलोकन किया।

दोनों पक्ष लुंबिनी और कुशीनगर के बीच सिस्टर सिटी संबंध स्थापित करने के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हुए। मंत्रालय ने कहा कि उचित स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से आवश्यक प्रक्रिया को उचित समय पर पूरा किया जाएगा। बैठक के बाद, देउबा ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में एक लंच का आयोजन किया।

आईएएनएस(LG)

चीन ने प्लाज्मा पर अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान कार्यक्रम शुरू किया

भारतीय एनबीएफसी कंपनियों का एयूएम मार्च 2027 तक 50 लाख करोड़ रुपए से अधिक होगा: रिपोर्ट

'लेजेंड्स कभी नहीं मरते', अली गोनी से लेकर अंकिता लोखंडे समेत टीवी सितारों ने धर्मेंद्र के प्रति जताया सम्मान

अभिनेता धर्मेंद्र का निधन भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी क्षति : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

इम्यूनिटी को बूस्ट कर खांसी-जुकाम की छुट्टी करता है अदरक, पीरियड्स पेन में भी असरदार